झामुमो के हेलीकॉप्टर से हुआ भ्रष्टाचार, इसीआइ जांच करे : निशिकांत

भाजपा सांसद व गोड्डा के प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे ने झामुमो के हेलीकॉप्टर से भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2024 12:48 AM

रांची. भाजपा सांसद व गोड्डा के प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे ने झामुमो के हेलीकॉप्टर से भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके लिखा है कि झामुमो के हेलीकॉप्टर का किराया, मोटरसाइकिल के किराये से भी कम है, यानी केवल 100 रुपये. अब हेलीकॉप्टर से भ्रष्टाचार के रुपये इधर-उधर हुए या नहीं, चुनाव आयोग (इसीआइ) को इसकी जांच करनी चाहिए. डॉ दुबे ने कहा, झारखंड में राष्ट्रपति शासन में ही चुनाव विकल्प है. उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की. डॉ दुबे ने एक्स पर एक पत्र भी पोस्ट किया है, जिसमें झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसाइटी द्वारा खेलगांव (रांची) में हेलीकॉप्टर की पार्किंग की अनुमति 19 अप्रैल से पांच जून तक (कुल 48 दिनों) के लिए दी गयी है. झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय को जेएसएसपीएस के सदस्य प्रशासन ने लिखा है कि खेलगांव में निर्मित हेलीपैड के उपयोग एवं पार्किंग के लिए झारखंड सरकार द्वारा 4 नवंबर 2019 को निर्गत पत्र के अनुसार लैंडिंग चार्ज 600 रुपये प्रति लैंडिंग (18% जीएसटी के साथ देय) होगा तथा पार्किंग शुल्क 100 रुपये प्रति घंटा (18% जीएसटी के साथ) देय होगा. यह भी लिखा गया है कि यदि उनके द्वारा खेल गांव स्थित वीवीआइपी गेस्ट हाउस के कमरों का आरक्षण कराया जाता है, तो इसकी दर 2000 रुपये प्रतिदिन प्रति कमरा (18% जीएसटी के साथ) देय होगा. पत्र में लिखा गया है कि उनके द्वारा आदर्श आचार संहिता एवं अन्य स्थानीय नियम कानून तथा सुरक्षा का अक्षरश: पालन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version