ऐतिहासिक होगी झामुमो की न्याय उलगुलान रैली : चंपाई
21 अप्रैल को रांची में न्याय यात्रा के तहत उलगुलान रैली होगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कही.
राजनगर/हाता : हेमंत सोरेन को झूठे केस में फंसाया गया. इसके विरोध में डेढ़ माह तक न्याय यात्रा निकाली गयी. 21 अप्रैल को रांची में न्याय यात्रा के तहत उलगुलान रैली होगी, जहां प्रत्येक बूथ से 50 से 100 की संख्या में लोग शामिल हों. यह रैली ऐतिहासिक होगी. विरोधियों को खड़ा होने के लिए एक इंच जमीन नहीं छोड़ेंगे. उक्त बातें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कही. वे सोमवार को राजनगर के प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे. सीएम ने कहा कि भाजपा विकास का झूठा प्रचार कर रही है. प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि भाजपा सरकार बनेगी, तो कालाधन वापस लायेंगे. सभी के बैंक खाते में 15-15 लाख रुपये आयेंगे. हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे. भाजपा ने वादा पूरा नहीं किया. यह सिर्फ भाजपा का जुमला था. अब भाजपा नया जुमला लायी है, मोदी की गारंटी. गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन की रैली में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, वृंदा करात के आने की सहमति मिल चुकी है. एमके स्टालिन से भी बातचीत चल रही है. बताया गया कि कुल 28 दलों के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे. इंडिया गठबंधन की ओर से 21 अप्रैल को प्रभात तारा मैदान में आयोजित उलगुलान न्याय रैली में बिहार के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हिस्सा लेंगे. यह जानकारी प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह यादव ने सोमवार को डालटनगंज में कार्यकर्ताओं की बैठक में दी. उन्होंने रैली में राजद कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.