12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JMMSY: हेमंत सोरेन सरकार ने मंईयां के लिए खोला खजाना, अनुपूरक बजट का आधा से ज्यादा पैसा ‘मंईयां सम्मान योजना’ को

JMMSY: हेमंत सोरेन सरकार ने मंईयां के लिए खजाना खोल दिया है. अनुपूरक बजट का आधा से ज्यादा पैसा ‘मंईयां सम्मान योजना’ के लिए आवंटित किया गया है.

JMMSY|Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana| झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की. हर महीने 18 साल से 50 साल तक की महिलाों के खाते में प्रति माह 1,000 रुपए ट्रांसफर किए गए. अब इस राशि को बढ़ाकर 2,500 रुपए कर दिया गया है.

मंईयां सम्मान योजना के लिए 6390.55 करोड़ रुपए आवंटित

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के बाद आहूत विधानसभा के पहले सत्र में हेमंत सोरेन की सरकार ने 11697.45 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया. इसमें आधी से अधिक राशि का आवंटन मंईयां सम्मान योजना के लिए किया गया है. जी हां, 11697.45 करोड़ रुपए में से ‘मंईयां सम्मान योजना’ के लिए 6390.55 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है.

विधानसभा में 11697.45 करोड़ रुपए का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश

सरकार ने बुधवार को चालू वित्तीय वर्ष के लिए 11697.45 करोड़ रुपए का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया. अनुपूरक बजट की कुल राशि में से 54.63 प्रतिशत राशि का प्रावधान समाज कल्याण विभाग के लिए किया गया है. ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ को इसी विभाग के द्वारा लागू किया जा रहा है. मंईयां सम्मान की राशि इसी महीने से 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए कर दी गयी है.

पूंजीगत खर्च के लिए सिर्फ 443.44 करोड़ का प्रावधान

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने शीतकालीन सत्र में चालू वित्तीय वर्ष के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया. इसमें पूंजीगत खर्च के लिए सिर्फ 443.44 करोड़ का प्रावधान किया गया है. शेष 11254.45 करोड़ रुपये का प्रावधान राजस्व खर्च के लिए किया गया है. यह अनुपूरक बजट का 96.21 प्रतिशत है. द्वितीय अनुपूरक बजट में सबसे ज्यादा राशि का प्रावधान समाज कल्याण विभाग के लिए किया गया है.

किस विभाग को कितना आवंटन मिला, यहां देखें

Supplementary Budget Jharkhand Assembly

Also Read

Jharkhand Assembly Session: सरकारी नौकरी, मंईयां सम्मान समेत राज्यपाल के अभिभाषण की बड़ी बातें

सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार का बड़ा ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें