Table of Contents
JMMSY: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन की पत्नी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की विधायक कल्पना सोरेन को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ‘परिवर्तन यात्रा’ के जवाब में जेएमएम अगले सप्ताह से ‘मंईयां सम्मान यात्रा’ निकालेगा. इसका नेतृत्व कल्पना सोरेन करेंगी.
झारखंड में मंईयां सम्मान यात्रा निकालेगा जेएमएम
कार्यक्रम के तहत झामुमो महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सभी विधानसभा में जाकर मंईयां सम्मान यात्रा निकालेंगी. संभवत: अगले सप्ताह से इस यात्रा की शुरुआत हो सकतीहै. यह जानकारी सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने पत्रकारों को दी. वह रांची के सोहराय भवन में आयोजित झामुमो कोल्हान प्रमंडल व पलामू प्रमंडल के जिला पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि बैठक में इस यात्रा पर सहमति बनी है.
हेमंत सोरेन ने किया झारखंड विधानसभा चुनाव का शंखनाद
बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए कहा- झारखंड की वीर और क्रांतिकारी माटी में भाजपा के राजनीतिक गिद्ध मंडराने लगे हैं. हमें मिलकर भाजपा के दुष्प्रचार का करारा जवाब देना है. भाजपा के झूठ, फरेब और समाज को तोड़नेवाले षड्यंत्र का मुंहतोड़ जवाब देना है.
झामुमो ने भाजपा के हर षड्यंत्र का जवाब दिया
हेमंत सोरेन ने कहा कि इन्हें याद दिलाना है कि जब-जब झारखंड को झुकाने का प्रयास किया गया है, तब-तब अपने वीर पुरखों की शहादत, आदरणीय दिशोम गुरुजी और उनके असंख्य क्रांतिकारी साथियों के संघर्ष से प्रेरणा लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने षड्यंत्रकारियों को करारा जवाब दिया है.
वक्त आ गया है, जेएमएम कार्यकर्ता कमर की पेटी बांध लें
सीएम ने कहा कि साढ़े चार वर्ष में अबुआ सरकार ने भाजपा के हर षड्यंत्र का जवाब देते हुए, एजेंसियों से लड़ते हुए, हर वर्ग को अनेकों लोक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा है. आप सभी से अपील है कि भाजपा के इन षड्यंत्रकारियों को जवाब देने के लिए कमर की पेटी बांध लीजिए. वक्त आ गया है.
भाजपा को राज्य की जनता ही निपटा देगी
पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि बैठक में पार्टी के कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं. राय ली जा रही है. कार्यक्रम का नाम क्या होगा, कहां तक होगा, इस पर राय ली गयी है. अच्छे सुझाव आये हैं. जल्द ही राज्य के 24 जिलों और 81 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी का कार्यक्रम शुरू होगा.
भाजपा को गुमान है, तो विकास के नाम पर चुनाव लड़कर दिखाए
भाजपा को बहुत जल्द ही राज्य की जनता ही निपटा देगी. भाजपा को गुमान है, तो विकास के नाम पर चुनाव लड़ कर दिखाये. उन्हें समझ आ जायेगा कि वे कितने पानी में हैं. कार्यक्रम में मंत्री दीपक बिरुवा, कोल्हान और पलामू प्रमंडल के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के विधायक व जिलों के पदाधिकारी मौजूद थे.
Also Read
DA Hike: झारखंड के सरकारी कर्मचारियों की हेमंत सोरेन ने करा दी मौज, 16 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता
हेमंत सोरेन ने झारखंड 39.44 लाख लोगों को दी बड़ी खुशखबरी, बिजली बिल कर दिया माफ
हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद से ही तैयार होने लगा था प्लॉट, कांग्रेस आलाकमान की ये थी सोच