झामुमो=जमीन मारो मोर्चा : भाजपा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने झामुमो पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने बड़ी उम्मीद के साथ विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन को चुना था. सोचा था कि वे उनकी जमीन की रक्षा करेंगे, लेकिन आज स्थिति यह है कि झामुमो जमीन मारो मोर्चा बन चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 7:04 PM

रांची. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने झामुमो पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने बड़ी उम्मीद के साथ विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन को चुना था. सोचा था कि वे उनकी जमीन की रक्षा करेंगे, लेकिन आज स्थिति यह है कि झामुमो जमीन मारो मोर्चा बन चुका है. आदिवासियों की हितों की रक्षा करने की बजाय यह मोर्चा जमीन लूट में शामिल हो गया है. इस मोर्चा के पूर्व मुखिया जेल जा चुके हैं. वह सहानुभूति बटोरेने में लगे है., लेकिन देश का इतिहास बताता है कि ऐसे नेताओं को सहानुभूति नहीं मिलती है. प्रदेश भाजपा कार्यालय में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री आलोक ने कहा कि जमीन लूट के मामले में उनके बचपन के दोस्त अभिषेक पिंटू ने गवाही दी है. इसके बाद से वह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. छिपते फिर रहे हैं. ऐसे में उनकी अपील है कि राज्य सरकार उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा दें. साढ़े आठ एकड़ जमीन की तरह जाने कितनी जगहों पर हेमंत की जमीन होगी. जब वह बचपन के दोस्त पिंटू तक को नहीं छोड़ रहे, तो राज्य को क्या छोड़ेंगे. आज हेमंत सोरेन में लालू प्रसाद की आत्मा घुस गयी है. वह नाखून कटा कर शहीद होने की बात कर रहे हैं.

झारखंड हमने बनाया, हम ही गढ़ेंगे

श्री आलोक ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड अलग राज्य बनाया, मोदी जी इसे गढ़ेंगे और बाबूलाल इसे आगे बढ़ायेंगे. उन्होंने कहा कि हम गढ़ते हैं, इसलिए हम जनता के दिल मे बसते हैं. छत्तीसगढ़ में 15 साल लगातार भाजपा की सरकार रही, छत्तीसगढ़ एक विकसित प्रदेश बन गया. पर पांच साल की कांग्रेस की सरकार ने 36 वार किये और छत्तीसगढ़ को निचोड़कर फेंक दिया.

भ्रष्टाचारियों को केंद्र नहीं, इनके कुकर्म कर रहे परेशान

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता के यहां कार्रवाई में 350 करोड़ रुपये नकद बरामद हुआ. जब इस पर सवाल उठते हैं, तो ये कहते हैं कि केंद्र सरकार परेशान कर रही है. कोई परेशान नहीं कर रहा है, इनलोगों का कुकर्म इन्हें परेशान कर रहा है. राज्य की जनता इस चुनाव में इन्हें जवाब देगी. बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में झारखंड में विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

भ्रष्टाचार पर आंखें नहीं बंद करेंगे पीएम मोदी

झारखंड में जो भ्रष्टाचार चल रहा है, उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी आंखें बंद नहीं करेंगे. उन्हें किसी आलोचना की परवाह नही है. एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा, कोई कार्रवाई नहीं रुकेगी. चुनाव के बाद भी कार्रवाई चलती रहेगी. जनता की कमाई का एक- एक पैसा या तो खुद लौटा दें या जांच एजेंसी वसूल कर देश के खजाना में डालेगी और भ्रष्टाचारी की जिंदगी सलाखों के पीछे बीतेगी.

Next Article

Exit mobile version