जेओए ने किया ओलिंपिक दिवस सप्ताह की शुरुआत, पहले दिन हुए कई इवेंट

मोरहाबादी मैदान स्थित गांधी प्रतिभा के पास झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन (जेओए) द्वारा अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस सप्ताह की शुरुआत रविवार को की गयी. इसमें क्रॉस कंट्री दौड़ के साथ-साथ साइकिलिंग और स्केटिंग का भी आयोजन किया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 10:46 PM

रांची. मोरहाबादी मैदान स्थित गांधी प्रतिभा के पास झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन (जेओए) द्वारा अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस सप्ताह की शुरुआत रविवार को की गयी. इसमें क्रॉस कंट्री दौड़ के साथ-साथ साइकिलिंग और स्केटिंग का भी आयोजन किया गया. क्रॉस कंट्री दौड़ की शुरुआत मॉर्निंग वॉकर और धारावाहिक रामायण के अकंपन मुरारी लाल गुप्ता द्वारा झंडा दिखा कर किया गया. वहीं साइकिलिंग और स्केटिंग की शुरुआत जेओए के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष का अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस इसलिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारी टीम पेरिस ओलिंपिक में भाग लेने जा रही है जिनका हमें उत्साहवर्धन करना है. उन्होंने कहा कि आज के दिन पूरी दुनिया में यह समारोह मनाया जा रहा है और झारखंड में यह 29 जून तक चलेगा. हमारा देश 2036 ओलिंपिक की मेजबानी करने के लिए कृतसंकल्पित है और हम 2025 से इसके लिए पूरे झारखंड के स्तर पर प्रयास करेंगे कि हमारी ज्यादा से ज्यादा सहभागिता हो. इस अवसर पर जेओए कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दूबे, चंचल भट्टाचार्य, मिथिलेश साहू, उदय साहू, गोविंद झा, अजय झा सहित अन्य मौजूद थे.

छह दिन तक होगी अलग-अलग खेलों की प्रतियोगिता

29 जून तक कबड्डी, योग, वुशु, सेपकटकरॉ, फेंसिंग, हैंडबॉल की प्रतियोगिता होगी. डॉ मधुकांत ने बताया कि पहले दिन झारखंड के सभी जिलों में जिला ओलिंपिक संघों द्वारा व विभिन्न राज्य खेल संघों द्वारा अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस मनाया गया. वहीं रांची में हुए समारोह में एथलेटिक्स, वुशु, साइकिलिंग, कबड्डी, योग, मलखंब, लॉन बॉल, स्केटिंग, फेंसिंग, सेपकटकरॉ व हॉकी संघ के खिलाड़ी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version