26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

job news jharkhand : वेटनरी कॉलेज में अनुबंध पर नियुक्त होंगे 62 असिस्टेंट प्रोफेसर

बिरसा कृषि विवि के वेटनरी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति

रांची : बिरसा कृषि विवि के वेटनरी कॉलेज में 17 विभागों में कुल 62 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होगी. वाक-इन-इंटरव्यू के आधार पर यह नियुक्ति छह माह के लिए होगी. नियमित नियुक्ति होने तक या फिर आवश्यकता अनुसार विवि एक्ट के अनुसार इन प्रोफेसर को अनुबंध विस्तार दिया जा सकेगा.

रांची वेटनरी कॉलेज परिसर स्थित डीन के चैंबर में 20 व 21 अक्तूबर को दिन के 11 बजे से इंटरव्यू होगा. इसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना व नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) स्लेट/सेट उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

प्रति माह 50 हजार मानदेय :

इसके अलावा यूजीसी एक्ट-2009 के तहत पीएचडी धारी भी इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. नियुक्त शिक्षकों को प्रतिमाह 50 हजार रुपये मानदेय मिलेंगे. सातवां वेतनमान लागू होने पर मानदेय में संशोधन किया जा सकता है. उम्मीदवार की नियुक्ति पूरी तरह से अस्थायी होगी अौर एक माह के नोटिस पर उनकी सेवा समाप्त की जा सकेगी. नियुक्ति राज्य सरकार के आरक्षण रोस्टर के आधार पर होगी. इंटरव्यू के समय उम्मीदवार को अपने बायोडाटा के साथ-साथ सभी शैक्षणिक व अनुभव प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा.

अधिकतम आयु 50 वर्ष :

सामान्य व पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार को 500 रुपये अौर एसटी/एससी उम्मीदवार को 250 रुपये का कंप्ट्रोलर, बिरसा कृषि विवि, रांची के नाम पर बैंक ड्राफ्ट भी लाना होगा. आयु एक अगस्त 2020 को अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए. एसटी/एससी के लिए पांच वर्ष अौर अोबीसी के लिए तीन वर्ष की छूट रहेगी.

विषय पद

एनिमल जेनिटिक्स एंड ब्रीडिंग 08

एनिमल न्यूट्रेशन 06

लाइवस्टॉक प्रोडक्शन एंड मैनेजमेंट 06

लाइवस्टॉक प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी 06

वेटनरी एनाटॉमी 01

वेटनरी एंड एनिमल हस्बेंडरी एक्सटेंशन 03

वेटनरी बायोकैमिस्ट्री 04

वेटनरी गायनोक्लॉजी एँड अॉब्स्ट्रिक्स 03

वेटनरी माइक्रोबॉयोलॉजी 03

विषय पद

वेटनरी पैथोलॉजी 02

वीपीएचइ 03

वेटनरी सर्जरी एंड रेडियोलॉजी 02

एलएफसी एनिमल न्यूट्रेशन/एबीजी/एलपीएम 03

टीवीसीसी 05

वेटनरी पारासिटोलॉजी 03

वेटनरी फॉर्माकोलॉजी एंड टेक्सीकोलॉजी 03

वेटनरी फिजियोलॉजी 01

कुल 62

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें