17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौैकरी पेशा लोगों के लिए सुनहरा मौका, अब ट्रिपल IT से कर सकेंगे एमटेक

रांची स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) से नौकरी पेशा लोगों सहित स्टार्टअप करनेवालों के लिए एमटेक करने का सुनहरा मौका है. पहली बार दो विषयों खास कर सीएसइ और इसीइ में एग्जीक्यूटिव एमटेक कोर्स करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा है.

Ranchi News: रांची स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आइटी) से नौकरी पेशा लोगों सहित स्टार्टअप करनेवालों के लिए एमटेक करने का सुनहरा मौका है. ट्रिपल आइटी ने पहली बार दो विषयों खास कर सीएसइ (डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन) तथा इसीइ (ऑटोमेशन कनेक्टेट इलेक्ट्रिक व्हीकल) में एग्जीक्यूटिव एमटेक कोर्स करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा है. संस्थान शीघ्र ही डेटा साइंस व इंटरनेट ऑफ थिंग्स विषय में भी एग्जीक्यूटिव एमटेक कोर्स शुरू करेगा. नये कोर्स में दाखिला लोनेवाले अभ्यर्थी को फाइनल थ्योरी व प्रैक्टिकल परीक्षा देने के लिए कैंपस आना होगा. जबकि, सेमेस्टर के तहत प्रैक्टिकल व प्रोजेक्ट संबंधित कंपनी या संस्थान में कर सकेंगे.

नौकरी पेशा लोगों के लिए पांच सेमेस्टर में बांटा गया

ऑफलाइन कोर्स में दो सेमेस्टर होते हैं, लेकिन नौकरी पेशा लोगों के लिए कोर्स को पांच सेमेस्टर में बांटा गया है. ढाई वर्ष के कोर्स में पांच सेमेस्टर के तहत 74 क्रेडिट होंगे. सेमेस्टर ट्यूशन फीस 1.5 लाख रुपये व इंस्टीट्यूशंस फीस 15 हजार रुपये होगी. जबकि, 20 हजार रुपये कॉशन मनी व 15 हजार रुपये एलुमनी मेंबरशिप फीस रखी गयी है. कोर्स पूरा होने पर कॉशन मनी वापस कर दी जायेगी.

Also Read: झारखंड के अपराधी अमन साहू के 81 ठिकानों पर छापेमारी, आठ जिलों में ATS की कार्रवाई
10 लाख टर्नओवर का स्टार्टअप करनेवाले को भी मौका

बीटेक करने के बाद अपना स्टार्टअप शुरू करनेवाले अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं. लेकिन, उनके स्टार्टअप का टर्नओवर कम से कम 10 लाख होना चाहिए. एमसीए के वे अभ्यर्थी संबंधित विषय में एमटेक कर सकते हैं, जो कंपनी या संस्थान में कम से पांच वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हों.

जरूरी जानकारी

  • 30 नवंबर 2022 तक इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

  • 10 दिसंबर तक आवेदन शॉर्टलिस्ट होगा, इंटरव्यू 20-22 दिसंबर को

  • 24 दिसंबर को रिजल्ट जारी होगा, दो जनवरी 2023 को फीस जमा होगी

  • 05 जनवरी 2023 को रजिस्ट्रेशन होगा, साथ ही कक्षाएं शुरू हो जायेंगी

बीटेक व एमसीए करने के बाद कई विद्यार्थी जॉब में चले जाते हैं. समय अभाव के कारण वे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. इसे देखते हुए संस्थान ने नौकरीपेशा लोगों के लिए कोर्स शुरू किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें