Job Vacancy In Jharkhand 2021 : झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में तकनीकी व गैर शैक्षणिक के इन पदों पर होगी नियुक्ति, जानें कब से शुरू होंगी प्रक्रिया

मैनेजमेंट के शैक्षणिक पदों तथा बिजनेस इनक्यूबेटर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल तथा मीडिया सेल के लिए अफसर की नियुक्ति के लिए उच्च शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. इसके अलावा विवि में इंटरनेट ऑफ थिंग्स, मैन्युफैक्चरिंग, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में एमटेक प्रोग्राम शुरू किये जायेंगे. उक्त निर्णय शुक्रवार को विवि एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में लिये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2021 1:28 PM

job vacancy in jharkhand 2021, jharkhand me naukri 2021 रांची : झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में तकनीकी व गैर शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसके अलावा विवि में रजिस्ट्रार, फाइनेंस अफसर, कोर्स निदेशक तथा प्रशाखा पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति तथा शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों पर अनुबंध पर नियुक्ति अथवा प्रतिनियुक्ति के लिए शीघ्र ही विज्ञापन जारी किया जायेगा.

मैनेजमेंट के शैक्षणिक पदों तथा बिजनेस इनक्यूबेटर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल तथा मीडिया सेल के लिए अफसर की नियुक्ति के लिए उच्च शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. इसके अलावा विवि में इंटरनेट ऑफ थिंग्स, मैन्युफैक्चरिंग, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में एमटेक प्रोग्राम शुरू किये जायेंगे. उक्त निर्णय शुक्रवार को विवि एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में लिये गये.

बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ प्रदीप कुमार मिश्र ने की. बैठक में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अब दो भाषा (हिंदी व अंग्रेजी) में सर्टिफिकेट देने तथा सत्र 2020-2021 से एमसीए प्रोग्राम अब तीन की जगह दो वर्ष का करने की भी स्वीकृति दी गयी.

एमटेक, एमबीए एवं पीएचडी कोर्स संचालन व परीक्षा नियमावली, विवि में जनजातीय विकास केंद्र, उद्यमिता संवर्द्धन केंद्र, मीडिया केंद्र, पर्यावरण एवं ऊर्जा केंद्र तथा प्लेसमेंट सेल बनाये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी. पीएचडी एवं एमटेक छात्रों को आंतरिक स्रोत से छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने तथा विवि अंतर्गत संबद्ध महाविद्यालयों को बीसीए एवं बीबीए कोर्स चलाने की सैद्धांतिक सहमति भी प्रदान कर दी गयी. विवि के विकास के लिए गठित सलाहकार समिति को स्वीकृति दी गयी, जबकि महाविद्यालयों में गुणवत्ता वृद्धि के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया.

विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम को एनइपी के आलोक में शीघ्र लागू करने पर भी सहमति प्रदान की गयी. एकेडमिक काउंसिल में प्राध्यापक, सलाहकार, औद्योगिक विशेषज्ञ तथा स्टार्टअप द्वारा ली गयी सेवाओं के लिए निर्धारित पारिश्रमिक को भी स्वीकृति दी गयी.

अनुबंध एवं आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन तथा चिकित्सकीय सेवा में सहयोग के लिए एक कमेटी बनाने की भी स्वीकृति दी गयी. वित्तीय वर्ष 2017-2018, 2018-19 तथा 2019-20 के बजट पर चर्चा की गयी. बैठक में विवि परिसर के अंदर कर्मचारियों, छात्रों व आगंतुकों के लिए किफायती मूल्य पर कैफेटेरिया शुरू करने के प्रस्ताव की भी स्वीकृति दी गयी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version