डॉ अजीत कुमार सिन्हा को आरकेडीएफ विवि में नहीं करने दिया गया योगदान

रांची विवि के वीसी डॉ अजीत कुमार सिन्हा को आरकेडीएफ विवि में प्रशासक के रूप में योगदान नहीं करने दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 12:26 AM

रांची. राजभवन व उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश के बावजूद रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा को आरकेडीएफ विवि में बतौर प्रशासक के रूप में बुधवार को योगदान करने नहीं दिया गया. सुबह जब डॉ सिन्हा आरकेडीएफ विवि पहुंचे, तो अंदर जाने के लिए गेट ही नहीं खोला गया. 15 मिनट खड़ा रहने के बाद किसी तरह अंदर गये, तो कैंपस में मौजूद कई कर्मचारी (महिला सहित) ने डॉ सिन्हा का विरोध किया और कुलपति चैंबर में घुसने नहीं दिया. कर्मचारियों ने कुलपति चेंबर में ताला लगा दिया. डॉ सिन्हा योगदान करने के लिए लगभग डेढ़ घंटे तक वहीं सोफा पर बैठे रहे. कई बार कर्मचारियों व वहां मौजूद विवि के अधिकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने भी उन्हें योगदान करने में सहयोग नहीं किया, बल्कि डॉ सिन्हा के साथ कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार भी किया. कुछ देर बाद हटिया डीएसपी भी विवि कैंपस पहुंचे व आंदोलन कर रहे कर्मचारियों व कुलपति डॉ सिन्हा से जानकारी हासिल कर वापस लौट गये. इधर कर्मचारियों के दुर्व्यवहार से आहत कुलपति डॉ सिन्हा वापस लौट गये व सीधे उच्च शिक्षा सचिव की अनुपस्थिति में उच्च शिक्षा निदेशक को इसकी जानकारी दी. निदेशक ने कुलपति से विवि कैंपस में आज की घटना की लिखित रूप से विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. उल्लेखनीय है कि आरकेडीएफ विवि की गड़बड़ी तथा विवि के रजिस्ट्रार अमित कुमार पांडेय के विरुद्ध मिली शिकायतों पर राजभवन व उच्च शिक्षा विभाग ने रांची विवि के कुलपति को पूरे मामले की जांच तक प्रशासक के रूप में नियुक्त करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version