नक्सली संगठनों के खिलाफ झारखंड में चलेगा कारगर संयुक्त अभियान
नक्सली संगठनों के खिलाफ झारखंड पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों का संयुक्त कारगर अभियान चलाया जायेगा. पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के बाद झारखंड पुलिस ने भी यह निर्णय लिया है
रांची. नक्सली संगठनों के खिलाफ झारखंड पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों का संयुक्त कारगर अभियान चलाया जायेगा. पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के बाद झारखंड पुलिस ने भी यह निर्णय लिया है. मंगलवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आइजी अभियान सह राज्य पुलिस के नोडल पदाधिकारी अमोल वीणुकांत होमकर की अध्यक्षता में प्रक्षेत्रीय आइजी, रेंज डीआइजी व जिलों के एसपी के साथ बैठक के दौरान उक्त निर्णय लिये गये. साथ ही विधि व्यवस्था संधारण, अवैध हथियार, मादक पदार्थों, अवैध शराब आदि को लेकर की जा रही कार्रवाई के संबंध में विस्तृत समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी. बैठक में उग्रवाद प्रभावित सभी जिलों में लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया गया, ताकि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को नक्सली अंजाम नहीं दे सकें. साथ ही अंतर जिला व अंतर राज्य सीमा पर गतिशील नक्सलियों के खिलाफ समन्वय स्थापित कर सुरक्षा बलों द्वारा अभियान चलाने पर विशेष जोर दिया गया. वहीं चेकपोस्ट/चेकनाका की सक्रियता को और कारगर बनाने के साथ ही पूर्व से संचालित पुलिस चेक पोस्ट व नाका पर अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति करने और विशेष निगरानी रखने का निर्देश सभी एसपी को दिया गया. श्री होमकर ने सक्रिय अपराधियों व उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई करने के साथ लंबित वारंट व कुर्की का निष्पादन करने को कहा. बैठक में जैप आइजी राजकुमार लकड़ा, रांची प्रक्षेत्र आइजी अखिलेश झा, बोकारो प्रक्षेत्र आइजी माइकल राज एस, पलामू प्रक्षेत्र के आइजी नरेंद्र कुमार सिंह, दुमका प्रक्षेत्र आइजी अनूप्पा विजया लक्ष्मी, रांची रेंज डीआइजी अनूप बिरथरे, कोल्हान रेंज डीआइजी मनोज रतन चौथे, बोकारो रेंज डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा, हजारीबाग रेंज डीआइजी सुनील भास्कर के अलावा जिलों के एसएसपी व एसपी शामिल थे. उन्होंने सभी जिलों में अपराध का आंकड़ा कम करने के लिए विशेष ड्राइव चलाकर कार्रवाई की सूचना पुलिस मुख्यालय को अविलंब देने को कहा.