16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Laghu Udyog Bharti Ranchi : आपस में मिलकर ही स्थानीय समस्याओं को हल करें : प्रकाश

लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र के रांची आगमन पर लघु उद्योग भारती और झारखंड चेंबर की संयुक्त बैठक बुधवार को चेंबर भवन में हुई. बैठक में मुख्य रूप से झारखंड से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई.

लघु उद्योग भारती के संगठन मंत्री ने उद्यमियों से किया आह्वान

रांची.

लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र के रांची आगमन पर लघु उद्योग भारती और झारखंड चेंबर की संयुक्त बैठक बुधवार को चेंबर भवन में हुई. बैठक में मुख्य रूप से झारखंड से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. संगठन मंत्री प्रकाश चंद ने कहा कि भारत में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं. इसका असर धीरे-धीरे धरातल पर भी दिख रहा है. सड़क, रेल और एयर कनेक्टिविटी पर बहुत काम हुआ है. हमारे देश में प्रतिभा, उद्यमशीलता और अनुशासन की कोई कमी नहीं है. उन्होंने झारखंड के स्थानीय उद्यमियों से आह्वान किया कि आपस में मिल कर स्थानीय समस्याओं का समाधान करें. केंद्र सरकार से जुड़े मामलों को लघु उद्योग भारती के माध्यम से संज्ञान में लायें.

कई परेशानियों से कराया अवगत

चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने का आग्रह किया. वहीं, बैठक में व्यापारियों और उद्यमियों ने कई परेशानियों को उठाया. इस दौरान उद्योग और व्यापार के लिए भूमि की अनुपलब्धता, एससी-एसटी भूमि के औद्योगिक उपयोग में आनेवाली बाधा, बैंकों द्वारा वित्तीय पोषण में उदासीनता एवं कानून व्यवस्था की लचर स्थिति पर विशेष जोर दिया गया. बैठक में उद्यमियों ने उद्योग से जुड़े कानून और नियमों को सरल बनाने, सूक्ष्म उद्यमियों के वित्तीय पोषण को सरल बनाने और इज ऑफ डुइंग बिजनेस को सरल बनाने का सरकार से अनुरोध करने का आग्रह किया गया. मौके पर चेंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, शैलेश अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष विजय छापड़िया, ललित केडिया, प्रकाश हेतमसरिया, सत्यदेव पांडे, अखिलेश्वर नारायण राय, महिला इकाई की सरिता पांडे, नीतू आदि उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें