20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया के संयुक्त सचिव ने केज कल्चर का किया निरीक्षण

कोल इंडिया भारत सरकार के संयुक्त सचिव बीपी पति व डीटीओ हरीश दुहान ने तुमांग में केज कल्चर का निरीक्षण किया.

प्रतिनिधि, खलारी.

कोल इंडिया भारत सरकार के संयुक्त सचिव बीपी पति व डीटीओ हरीश दुहान ने तुमांग में केज कल्चर का निरीक्षण किया. उनके साथ एनके एरिया महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता, एसओपी ज्योति कुमार, एसओसी सुमन कुमार, निशंक प्रकाश, मैनेजर दीपक कुमार सहित कई अधिकारी शामिल थे. सबसे पहले कोल इंडिया संयुक्त सचिव खिलानधौड़ा स्थित केज कल्चर का दौरा किया. जहां प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष बालेश्वर गंझू ने बुके देकर स्वागत किया. उसके बाद सभी अधिकारी नौ नंबर स्थित केज कल्चर के अंदर बोट से गये. संयुक्त सचिव ने समिति के सदस्यों से केज कल्चर का संचालन, मछली पालन, मछलियों को चारा, उत्पादन, उसकी बिक्री व मार्केटिंग की व्यवस्था और उत्पादन होने के बाद आय के स्रोत, समिति के संचालन के संबंध में जानकारी ली. केज कल्चर में कितना ग्रामीण और विस्थापित हैं का जायजा लिया. समिति के अध्यक्ष बालेश्वर गंझू ने बताया कि सीसीएल के बंद पड़े खदान में केज कल्चर के द्वारा मछली पालन कर रोजगार से जोड़ा गया है. मौके पर समिति के सरजू तुरी, अरविंद मुंडा, सुधु मुंडा, प्रेम गंझू, ऐरनुस कंडीर, रमेश गंझु, रामलगन मुंडा, उमेश लोहरा, किसुन मुंडा, पंकज मुंडा, मनीता देवी, रेशमा देवी, सुनीता देवी, मानती देवी, कोशिला देवी, अनिता देवी, वीणा कुमारी शामिल थे.

04 खलारी 04:-मोटर बोट से केज कल्चर को निरीक्षण करते अधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें