Jollywood actress Isha Murder Case: झॉलीवुड अभिनेत्री ईशा आलिया की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी पति प्रकाश कुमार और देवर संदीप कुमार को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपी पति अपने बयान पर अब भी अडिग है, पर पुलिस का दावा है कि वह झूठ बोल रहा है. पुलिस इस मामले की तह तक जाना चाहती है. पुलिस की एक टीम जल्द ही रांची जायेगी. दूसरी ओर, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटनावाले दिन हावड़ा में प्रवेश करने से पहले ही ईशा को मौत के घाट उतार दिया गया था. फोरेसिंक नमूनों की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई बातें सामने आयी हैं.
बताया जा रहा है कि ईशा जब कार में पिछली सीट पर सो रही थी. तभी आरोपी प्रकाश ने उसे गोली मारी. यह भी पता चला है कि मंगलवार रात करीब 11.30 बजे आरोपी प्रकाश टैगोर हिल के पास स्थित अपार्टमेंट से अपनी आइ-20 कार में पत्नी ईशा व दो साल की बेटी नित्या को लेकर कोलकाता के लिए रवाना हुआ था. ईशा का यहां कोलकाता में एक डांस प्रोग्राम था. साथ ही बेटी के जन्मदिन की शॉपिंग भी करनी थी. पुलिस आधुनिक तरीके से कार के अंदर के दृश्य को समझने की कोशिश में है. इसमें जीपीएस व गूगल की मदद ली जा रही है.
पुलिस यह भी पता लगा रही है कि किस जगह पर आरोपी प्रकाश ने हत्या की. इसमें और कोई उसके साथ था कि नहीं. पुलिस उन सभी थानों से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जुटाने में लगी है, जहां वो कार गुजरी थी. हालांकि आरोपी के पिता धनेश्वर राम ने अपने दोनों बेटों को मामले में फंसाने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि ईशा की हत्या उसके घरवालों ने ही करायी है. मालूम रहे कि बुधवार 28 दिसंबर को सुबह रांची से कोलकाता आते समय ईशा आलिया को बागनान थाना क्षेत्र के महिषरेखा ब्रिज के पास गोली मार दी गयी थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने पहले उसके आरोपी पति, फिर उसके देवर को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं.
Also Read: रांची से कोलकाता शॉपिंग करने गयी झॉलीवुड एक्ट्रेस इशा की हत्या, पति गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी