जोन्हा व सीता फॉल को इको कम्यूनिटी टूरिज्म के रूप में विकसित किया जायेगा
जोन्हा व सीताफॉल को इको कम्यूनिटी टूरिज्म के रूप में विकसित किया जायेगा
रांची : जोन्हा व सीताफॉल में इको कम्यूनिटी टूरिज्म के विकास को लेकर बुधवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. जिसमें विधायक सुदेश कुमार महतो ने कहा कि जोन्हा फॉल व सीता फॉल को इको कम्यूनिटी टूरिज्म के रूप में विकसित किया जायेगा. इसके लिए आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है. इन स्थलों के आसपास क्षेत्र के ग्रामीण व विभिन्न सरकारी विभागों के संयुक्त प्रयास से उक्त पर्यटन स्थलों को विकसित की जायेगा.
क्षेत्र को पर्यावरणयुक्त इकोनॉमी जोन बनाया जायेगा. यहां आनेवाले पर्यटकों का स्वागत अतिथि देवो भव की तर्ज पर किया जायेगा. आधारभूत संरचना का विकास भौगोलिक संरचना के अनुसार किया जायेगा. युवाओं को इससे जोड़कर रोजगार दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में बैट्री रिक्शा, टेंट व्यवस्था, म्यूज़िक सिस्टम व्यवस्था स्थानीय युवाओं को देने की तैयारी है.
इसके लिए सीता फॉल में 15 जोन्हा फॉल में 15 व कोइनारडीह में 10 स्पॉट चयनित किया गया. इन स्थलों में पानी, बिजली व शौचालय की व्यवस्था होगी. कार्यक्रम में शंकर बेदिया, भीम सिंह मुंडा, धर्मनाथ बेदिया, विजय उरांव, सूरज साहू, सीताराम साहू, शनीचरवा महली, श्याम सुंदर बेदिया, शंकर मुंडा, चंद्रभूषण लोहरा, रामकिशोर बेदिया, विकास साहू, पंकज गुप्ता, सुदामा प्रजापति, धनंजय महतो, रवींद्र महतो, सुरेश उरांव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
Posted By : Sameer Oraon