Archary: जोन्हा की तीरंदाज मनीषा ने सीनियर नेशनल तीरंदाजी में जीता स्वर्ण
जमशेदपुर में एनटीपीसी सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का आयोजन 16 से 19 दिसंबर तक किया गया है.
रांची. जमशेदपुर में एनटीपीसी सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का आयोजन 16 से 19 दिसंबर तक किया गया है. इसके इंडियन राउंड में जोन्हा की तीरंदाज मनीषा कुमारी ने 30 मीटर इवेंट में स्वर्ण पदक जीता. वहीं मिक्स इवेंट टीम में दिल्ली की टीम को हरा कर कांस्य पदक अपने नाम किया. इसके अलावा टीम इवेंट में झारखंड की टीम ने पंजाब की टीम को हरा कर कांस्य पदक जीता. इस टीम में जोन्हा की मनीषा कुमारी, सिल्ली की वर्षा खलखो, खरसावां की सुमन गोल और चाइबासा की कुंबल शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है