रांची. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ शुक्रवार को रांची विवि अंतर्गत स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन पहुंचे. वहां श्री सेठ ने पूर्ववर्ती छात्रों के संगठन जोसारू की वेबसाइट का उदघाटन किया. श्री सेठ ने कहा कि पत्रकारिता विभाग से पढ़कर छात्र देश के लगभग सभी बड़े मीडिया घरानों में कार्यरत हैं. इसके अलावा कई बड़े-बड़े प्रशासनिक व अन्य पदों पर भी आसीन हैं. यह गर्व का विषय है. श्री सेठ ने कहा कि पत्रकारिता के छात्र ही भविष्य में लोकतंत्र के प्रहरी हैं. इस अवसर पर श्री सेठ ने पौधरोपण भी किया. इससे पूर्व विभाग के निदेशक डॉ बीपी सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर कांके विधायक समरीलाल सहित संतोष उरांव, मनोज कुमार शर्मा, पीएस तिवारी, जोसारू अध्यक्ष चंदन मिश्र, अविनाश कुमार, भीम प्रभाकर, अजय ककरेती, शशिभूषण, कुमार संभव, प्रणव कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है