Education News : पत्रकारिता के विद्यार्थी रूबरू हुए संसदीय रिपोर्टिंग के गुर से
केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) अंतर्गत पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के तत्वावधान में संसदीय रिपोर्टिंग पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
रांची (विशेष संवाददाता). केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) अंतर्गत पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के तत्वावधान में संसदीय रिपोर्टिंग पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पीआरएस के सिविक और लेजिस्लेटिव इंगेजमेंट विभाग के प्रमुख चक्षु रॉय ने छात्रों को संसदीय कार्यप्रणाली और रिपोर्टिंग के बारे में गहरी जानकारी दी. श्री रॉय ने अपने शोध कार्यों के माध्यम से विधानमंडल की बैठकों और उनके संचालन के बारे में बताया और यह भी समझाया कि पत्रकारों को प्रश्न काल और शून्य काल विशेष पर नजर रखनी चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे डेटा का सही तरीके से उपयोग करके पत्रकारिता की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकता है. श्री रॉय ने पीआरएस लिजिस्लेटिव रिसर्च की भूमिका पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि यह संस्था किस तरह से संसद और विधानसभाओं की कार्यवाही को ट्रैक करती है. साथ ही नागरिकों को पारदर्शी और तथ्यपूर्ण जानकारी प्रदान करती है. उन्होंने छात्रों को यह सलाह दी कि वे संसदीय कार्यवाही की रिपोर्टिंग करते समय संसदीय गरिमा और मर्यादा पर भी ध्यान दें. इससे पूर्व प्रो देवव्रत सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया. इस अवसर पर प्रो अमरेंद्र कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ रश्मि वर्मा, डॉ सुदर्शन यादव, रामनिवास सुथार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है