Loading election data...

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कल झारखंड में, गिरिडीह में करेंगे जनसभा, तैयारी में जुटे प्रदेश के नेता

राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर पार्टी की तैयारी अंतिम चरण में हैं. प्रदेश के आला नेता गिरिडीह में कैंप कर रहे हैं. प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी झारखंड पहुंच चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2023 11:27 AM
an image

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जून को झारखंड आयेंगे. वह गिरिडीह में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह रांची से सीधे गिरिडीह जायेंगे. भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. 30 जून तक पार्टी का संपर्क अभियान चल रहा है. लोकसभा स्तर पर सभा आयोजित किये जा रहे हैं. श्री नड्डा के झारखंड दौरा से पहले कई राष्ट्रीय नेता पहुंच चुके हैं.

जेपी नड्डा की झारखंड यात्रा की तैयारी जोरों पर

अलग-अलग जिलाें में इनके कार्यक्रम हुए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर पार्टी की तैयारी अंतिम चरण में हैं. प्रदेश के आला नेता गिरिडीह में कैंप कर रहे हैं. प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी झारखंड पहुंच चुके हैं. उधर पार्टी के केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित आला नेता जनसंपर्क के मुहिम में लगे हैं.

मोदी के शासनकाल में हर क्षेत्र में हुआ विकास

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल का शासनकाल बेमिसाल रहा है. श्री मोदी के शासनकाल में विश्व में भारत का डंका बज रहा है. उक्त बातें उन्होंने मंगलवार को परिसदन भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. आगामी 22 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गिरिडीह आगमन के मद्देनजर वह गिरिडीह दौरे पर आयी हैं.

2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कसी

उन्होंने कहा कि 2024 के लोस चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है. इस बार 400 सीट के पार का लक्ष्य हासिल करने का संकल्प लिया गया है. उन्होंने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा सही नहीं है. राज्य सरकार के अधिकारी मनमाने तरीके से कार्य करते हैं. सत्ता पक्ष के संरक्षण में बालू व कोयला तस्करी का धंधा चल रहा है. मौके पर कार्यक्रम प्रभारी बिरंची नारायण ने कहा कि जेपी नड्डा 22 जून को दस बजे झंडा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Exit mobile version