रांची. दलबदल के मामले में मांडू विधायक जेपी पटेल और शिकायतकर्ता व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी को छह जून तक स्पीकर रबींद्रनाथ महतो के न्यायाधीकरण में अपना पक्ष स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से रखना है. भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होनेवाले जेपी पटेल के खिलाफ प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी ने 10वीं अनुसूची के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी. श्री बाउरी की शिकायत पर स्पीकर रबींद नाथ महतो ने दलबदल का मामला दर्ज किया था. दोनों ही नेताओं से अपना-अपना पक्ष रखने को कहा गया था. स्पीकर के न्यायाधीकरण की ओर से दो मई तक पक्ष रखने को कहा गया था. इस मामले में विधायक जेपी पटेल ने पत्र लिख कर छह सप्ताह का समय मांगा था. श्री पटेल का कहना था कि वह हजारीबाग से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव में व्यस्तता की वजह से वह नहीं पहुंच सकते हैं. उन्होंने छह सप्ताह का समय मांगा था. वहीं शिकायतकर्ता श्री बाउरी ने एक सप्ताह का समय मांगा था. श्री बाउरी का भी कहना था कि वह चुनाव में व्यस्त हैं.
सचेतक पद से हटाये गये जेपी पटेल
जेपी पटेल को भाजपा ने सचेतक बनाया था. कांग्रेस में शामिल होने के बाद श्री पटेल को सचेतक पद से हटाया गया. स्पीकर ने श्री बाउरी की ओर से शिकायत आने के बाद तुरंत कार्रवाई की. शिकायत में श्री बाउरी ने कहा था कि दिल्ली में मीडिया को सामने पटेल कांग्रेस में शामिल हुए हैं. वह भाजपा से चुनाव जीत कर आये थे. विधानसभा में दल के सचेतक हैं. ऐसे में उन पर कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है