गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे अब इस विशेष बिल में संशोधन के लिए जेपीसी (ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी) का हिस्सा होंगे. दरअसल, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ बोर्ड से जुड़े बिल में संशोधन के लिए लोकसभा और राज्यसभा के कुल 31 सांसदों का नाम प्रस्तावित किया है. इन 31 में से 21 सांसद लोकसभा से हैं. झारखंड से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को भी जेपीसी में शामिल किया गया है.
क्या है मामला
गुरुवार 8 अगस्त को किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया था, लेकिन विपक्ष के कड़े रुख के बाद बिल सदन में लटक गया और सरकार को झुकना पड़ा और इस बिल के लिए ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी बनानी पड़ी. यह कमेटी इस बिल पर अपनी रिपोर्ट अगले सेशन के अंतिम सप्ताह के पहले दिन जमा करेगी.
लोकसभा के 21 सांसद होंगे कमेटी में
जेपीसी में लोकसभा के सांसद जगदंबिका पाल, निशिकांत दुबे, कल्याण बनर्जी, तेजस्वी सूर्या, अपराजिता सारंगी, संजय जायसवाल, दिलीप सैकिया, जस्टीस अभिजीत गंगोपाध्याय, डीके अरूणा, गौरव गोगोई, इमरान मसूद, मोहम्मद जावेद, मोहिबुल्लाह, ए. राजा, कृष्णा देवेला, दिलेश्वर कामत, अरविंद सावंत, मामा सुरेश गोपीनाथ, नरेश गणपत महासके, अरुण भारती और असदुद्दीन ओवैसी शामिल हैं.
राज्यसभा से ये सांसद होंगे शामिल
वक्फ बोर्ड के लिए बनी जेपीसी में राज्यसभा के कुल 10 सदस्यों को शामिल किया गया है. इनमें बीजेपी के 4 सांसद बृजलाल, मेधा विश्राम कुलकर्णी, गुलाम अली, राधामोहन दास अग्रवाल शामिल हैं. वहीं सैयद नासिर हुसैन (कांग्रेस), मोहम्मद नदीमुल हक (तृणमूल कांग्रेस), संजय सिंह (आम आदमी पार्टी), वी विजय साई रेड्डी (वाईएसआर कांग्रेस), एम मोहम्मद अब्दुल्ला (द्रमुक), डी वीरेंद्र हेगड़े (मनोनीत) को शामिल किया गया है.