Loading election data...

जेपीएससी : 11वीं से 13वीं सिविल सेवा का इंटरव्यू इसी माह

जेपीएससी की ओर से 11वीं, 12वीं तथा 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट शीघ्र जारी कर दिया जायेगा. आयोग ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 12:23 AM

रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा 11वीं, 12वीं तथा 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट शीघ्र ही जारी कर दिया जायेगा. साथ ही मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का इंटरव्यू अगस्त के दूसरे हफ्ते में ले लिया जायेगा. आयोग ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. आयोग द्वारा 342 पदों पर नियुक्ति के लिए 27 जनवरी 2024 से सिविल सेवा नियुक्ति परीक्षा प्रक्रिया आरंभ की थी. 17 मार्च 2024 को पीटी का आयोजन किया गया. 22 अप्रैल 2024 को रिजल्ट जारी किया गया. इसमें 7011 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये. मुख्य परीक्षा 22 से 24 जून तक ली गयी.

ऑनलाइन उत्तरपुस्तिका का किया मूल्यांकन

आयोग ने रिजल्ट शीघ्र जारी करने के लिए ऑनलाइन उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन किया. मुख्य परीक्षा समाप्त हुए बुधवार को 37 दिन पूरे हुए हैं. अध्यक्ष डॉ मेरी नीलिमा केरकेट्टा की देखरेख में आयोग के सदस्य, अधिकारी व कर्मचारी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट इस हफ्ते ही जारी करने में जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version