JPSC ने इंटरव्यू के चार घंटे में जारी किया रिजल्ट, रोशनी टोप्पो बनीं टॉपर

जेपीएससी ने इंटरव्यू लेने के चार घंटे बाद ही रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाया है. अध्यक्ष डॉ मेरी नीलिमा केरकेट्टा के निर्देशन में गुरुवार को नगर विकास विभाग में 16 लेखा पदाधिकारी की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया गया

By Sameer Oraon | November 11, 2022 9:12 AM

जेपीएससी ने इंटरव्यू लेने के चार घंटे बाद ही रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाया है. अध्यक्ष डॉ मेरी नीलिमा केरकेट्टा के निर्देशन में गुरुवार को नगर विकास विभाग में 16 लेखा पदाधिकारी की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया गया. इसके लिए चार बोर्ड बनाये गये. इसमें मुख्य परीक्षा में चयनित 43 अभ्यर्थी शामिल हुए. इंटरव्यू चार बजे तक चला.

शाम आठ बजे रिजल्ट जारी कर दिया गया. फाइनल रिजल्ट में अनारक्षित (मेरिट) में सबसे अधिक अंक लाकर एसटी कैटेगरी की रोशनी टोप्पो टॉपर हो गयीं. वहीं अनारक्षित के सात सीट पर आरक्षित कोटा के चार अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर चयनित हुए हैं. रिजल्ट फाइनल करने में अध्यक्ष डॉ केरकेट्टा के अलावा प्रो अजीता भट्टाचार्या, डॉ अनिमा हांसदा, डॉ जमाल अहमद, सचिव निसार अहमद, परीक्षा नियंत्रक असीम किस्पोट्टा आदि उपस्थित थे.

2019 से जारी थी प्रक्रिया :

आयोग में लेखा पदाधिकारी की नियुक्ति प्रक्रिया 2019 से चल रही थी. प्रारंभिक परीक्षा में 166 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे. वहीं, 28 व 29 मई को आयोजित मुख्य परीक्षा के लिए 123 एडमिट कार्ड जारी हुए, लेकिन 97 अभ्यर्थी ही इसमें शामिल हुए. तीन नवंबर को मेंस का रिजल्ट जारी हुआ. कुल 16 पद में अनारक्षित के सात सीट, एससी के दो, एसटी के चार, बीसी वन के एक, बीसी टू के एक व इडब्ल्यूएस के एक सीट निर्धारित हैं.

Next Article

Exit mobile version