रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने राज्य के चार विश्वविद्यालयों में कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक व सहायक कुलसचिव के पद पर नियुक्ति संबंधी विज्ञापन में संशोधन कर दिया है. इसके साथ ही अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2020 निर्धारित की है. जबकि परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2020 होगी. आयोग के पूर्व के विज्ञापन में अधिकारियों की नियुक्ति, कार्यकाल व सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा संबंधी शर्त से अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति थी. प्रभात खबर ने इसे प्रमुखता से उजागर किया था.
आयोग द्वारा जारी शुद्धि पत्र में कहा गया है कि साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों की उम्र गणना की तिथि एक अगस्त 2020 होगी. वहीं अनुभव गणना की तिथि अॉनलाइन आवेदन करने की तिथि तक मान्य होगी. पूर्व में इसे विज्ञापन प्रकाशन की तिथि तक मान्य किया गया था. इसके अलावा आयोग ने कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक पद के अभ्यर्थियों के लिए सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष या टेन्योर की कार्यावधि की समाप्ति (इनमें जो पहले हो) होगी. सहायक कुलसचिव के पद के अभ्यर्थियों के लिए सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष होगी.
नि:शक्तता आयुक्त ने जेपीएससी को लिखा पत्र : छठी जेपीएससी में नेत्रहीनों के लिए अारक्षित सीट पर सामान्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति के मामले में राज्य नि:शक्तता आयुक्त सतीश चंद्र ने जेपीएससी से रिपोर्ट मांगी है. आयुक्त ने जेपीएससी के सचिव को पत्र लिख कर कहा है कि झारखंड विकलांग मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने छठी जेपीएससी परीक्षा परिणाम में नेत्रहीन दिव्यांगों के स्थान पर अन्य कोटि के अभ्यर्थी की नियुक्ति की अनुशंसा करने की शिकायत की थी. दो जुलाई को प्रभात खबर में भी इससे संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी है.
Posted by : Pritish Sahay