22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPSC ने APP नियुक्ति का रिजल्ट किया जारी, निखार वर्णवाल बनीं टॉपर, जानें दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन

एपीपी की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2018 में आयोग को प्रस्ताव भेजा था. आयोग ने सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रिजल्ट जारी करने की तैयारी में था.

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने बुधवार की देर रात लगभग छह माह बाद 143 में 113 एपीपी का रिजल्ट जारी कर दिया. इस परीक्षा में अमृतसर की निखार वर्णवाल, जबकि दूसरे स्थान पर गरिमा पांडेय और तीसरे स्थान पर अभिलाषा सैनी टॉपर रहीं. सफल होनेवाले में 28 लड़कियां हैं.

अध्यक्ष डॉ नीलिमा केरकेट्टा की अध्यक्षता में सदस्य डॉ अजीता भट्टाचार्या, डॉ अनिमा हांसदा, डॉ जमाल अहमद, सचिव रविरंजन मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक असीम किस्पोट्टा ने देर रात बैठक कर रिजल्ट पर मुहर लगायी. एपीपी की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2018 में आयोग को प्रस्ताव भेजा था. आयोग ने सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रिजल्ट जारी करने की तैयारी में था.

इसी बीच राज्य सरकार (गृह विभाग) ने इडब्ल्यूएस कोटा का आरक्षण नहीं दिये जाने का हवाला देते हुए जनवरी 2022 में रिजल्ट नहीं निकालने व विज्ञापन रद्द करने का निर्देश देते हुए आयोग से प्रस्ताव वापस मंगा लिया. सरकार की इस कार्रवाई के विरुद्ध कई अभ्यर्थी हाइकोर्ट चले गये. वर्ष 2023 में हाइकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया.

मालूम हो कि आयोग द्वारा 28 जुलाई 2019 को प्रारंभिक परीक्षा लेने के बाद 23 अक्तूबर 2019 को रिजल्ट जारी किया. इसके बाद पांच से नौ जनवरी 2020 में मुख्य परीक्षा ली गयी. जिसका रिजल्ट 28 मई 2021 को जारी किया गया. मुख्य परीक्षा में सफल 175 अभ्यर्थियों के लिए अक्तूबर 2021 में इंटरव्यू लिया था. इंटरव्यू में तीन गुणा से कम उम्मीदवार शामिल हुए थे. नियमानुसार 219 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के लिए चयन होना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें