18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPSC : 552 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति रुकी, इस कारण नियुक्ति में पड़ा बाधा

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा राज्य के विश्वविद्यालयों में 552 असिस्टेंट प्रोफेसर की होने वाली रेगुलर नियुक्ति प्रक्रिया डाटा अपलोड नहीं होने की वजह से रुक गयी है.

संजीव सिंह, रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा राज्य के विश्वविद्यालयों में 552 असिस्टेंट प्रोफेसर की होने वाली रेगुलर नियुक्ति प्रक्रिया डाटा अपलोड नहीं होने की वजह से रुक गयी है. आयोग ने विवि द्वारा भेजी गयी अधियाचना के आधार पर अगस्त 2018 में योग्य उम्मीदवारों से अावेदन आमंत्रित किया था. उस वक्त आयोग ने उम्मीदवारों से अॉफलाइन आवेदन आमंत्रित कराया. लगभग 17 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन जमा किया. आयोग द्वारा इन सभी आवेदनों को अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू की जानी है. डाटा अपलोड होने के बाद ही स्क्रूटनी की कार्रवाई होगी. विशेषज्ञ तय होने के बाद योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जायेगा. इसमें समय लगने की पूरी संभावना जतायी जा रही है.

उल्लेखनीय है कि जेपीएससी ने सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण के मुद्दे पर सुनवाई रहने के कारण केंद्र सरकार, राज्य सरकार व राज्यपाल के निर्देश पर जनवरी 2019 में ही नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित कर दी. अब मामला क्लियर होने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया फिर से शुरू की जा रही है. हालांकि कोविड-19 के कारण प्रक्रिया प्रभावित हो रही है. 32 विषयों के लिए कुल 552 रिक्तियों में रांची विवि में 120 पद, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में 72 पद, नीलांबर-पीतांबर विवि में 111 पद अौर कोल्हान विवि में 239 पद शामिल हैं. विवि में शिक्षकों की काफी कमी है.

राज्य के िवश्वविद्यालयों में अभी 73 से भी अधिक विद्यार्थियों पर सिर्फ एक शिक्षक

विषयवार रिक्तियों की स्थिति

विषय पद

मानवशास्त्र 07

बांग्ला24

वनस्पतिशास्त्र22

रसायनशास्त्र40

कॉमर्स10

अर्थशास्त्र45

अंग्रेजी34

भूगोल34

विषयपद

भूगर्भशास्त्र06

हिंदी31

इतिहास28

हो07

गृह विज्ञान10

खड़िया05

खोरठा06

कुरमाली02

विषयपद

कुड़ुख16

गणित26

मुंडारी25

नागपुरी04

अोड़िया01

पंचपरगनियां07

दर्शनशास्त्र18

भौतिकी22

राजनीतिशास्त्र34

मनोविज्ञान07

संस्कृत12

संताली11

समाजशास्त्र21

उर्दू20

जंतु विज्ञान14

म्यूजिक03

कुल552

बांग्ला व बॉटनी का रिजल्ट निकलना बाकी

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) राज्य के विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर (बैकलॉग) नियुक्ति के तहत पांच विषयों के रिजल्ट जारी करने के बाद अब शीघ्र ही दो अौर विषयों का रिजल्ट जारी करेगा. ये दोनों विषय बॉटनी व बांग्ला हैं. बताया जाता है कि इन दोनों विषयों का भी साक्षात्कार फरवरी में लिया जा चुका है, लेकिन कोविड-19 के कारण अभ्यर्थियों द्वारा मार्क्स वेरिफाइ/अॉब्जेक्शन के लिए आयोग द्वारा समय निर्धारित नहीं किया जा सका है.

साथ ही इसकी जांच के लिए विशेषज्ञों के यहां आने में हो रही कठिनाई को देखते हुए फाइनल रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका. अब अायोग द्वारा इन विषयों का रिजल्ट जारी करने के बाद बचे हुए अन्य 20 विषयों के लिए भी साक्षात्कार की तिथि निर्धारित कर दी जायेगी. मालूम हो कि राज्य के विवि में बैकलॉग के तहत 566 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है. पांच विषयों में कुल 161 पद में 97 पद ही भर सके, जबकि 64 पद रिक्त रह गये.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें