JPSC अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, कहा- क्या हम नक्सली बन जायें?
JPSC Aspirants Protest: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने रांची में जोरदार प्रदर्शन किया. एक अभ्यर्थी ने पूछा- क्या हम नक्सली बन जायें?
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/JPSC-Aspirants-Protest-1024x683.jpg)
JPSC Aspirants Protest: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में करीब 7 महीने बाद भी अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने मंगलवार को आयोग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. धरना भी दिया. इस दौरान एक अभ्यर्थी ने पूछा, ‘क्या हमलोग नक्सली बन जायें?’ धरना-प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों ने कहा कि वे लोग बोकारो, देवघर, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह, जमशेदपुर, पलामू समेत अन्य जिलों से आये हैं. रात भर यहीं रहेंगे और अब लगातार आंदोलन करेंगे.
अभ्यर्थियों ने पूछा- क्यों नहीं हो रही जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने पूछा कि आखिर सरकार जेपीएससी के अध्यक्ष की नियुक्ति क्यों नहीं कर रही है? क्या मजबूरी है? सिर्फ अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने के कारण 11वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा सहित सीडीपीओ नियुक्ति, विश्वविद्यालय के अधिकारियों, फॉरेस्ट अफसर, सिविल जज (जूनियर), असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति, झारखंड पात्रता परीक्षा सहित दर्जनों नियुक्तियां फंस गयीं हैं. 1700 से अधिक पदों पर नियुक्ति का अभ्यर्थियों को इंतजार है.
अभ्यर्थी बोले- अब टूट रहा है धैर्य, 4 साल में हुई सिर्फ एक परीक्षा
अभ्यर्थियों ने कहा कि गवर्नर और मुख्यमंत्री से कई बार मिले, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला. अभ्यर्थियों ने कहा कि अब धैर्य टूट गया है. रिजल्ट की आस में पूर्व के आंदोलनों में शामिल सूरज नामक अभ्यर्थी का निधन हो गया. झारखंड की स्थापना के 25 साल पूरे होने को हैं, लेकिन अब तक 10 सिविल सेवा परीक्षा ही पूरी हो सकी है. पिछले 4 साल में सिर्फ एक परीक्षा हुई है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आयोग को बंद करके जेपीएससी ऑफिस को बना दें मैरिज हॉल
अभ्यर्थियों ने कहा कि बेहतर होगा कि सरकार आयोग को बंद करके इस भवन को मैरिज हॉल बना दे. पीरटांड़ से आये एक अभ्यर्थी ने कहा, ‘क्या हमलोग अब नक्सली बन जायें. घर वाले भी कहते हैं कि कब तक तैयारी करोगे. तुम लोगों में काबिलियत ही नहीं है.’ आंदोलन करने वालों में अभिषेक, मुकेश, शशि व अन्य शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें
एक्शन में झारखंड के मंत्री दीपक बिरुवा, अंचल अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम, कह दी ये बात
Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड कैबिनेट की बैठक 18 फरवरी को शाम 4:00 बजे से
11 फरवरी 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें 14 किलो वाले गैस का रेट