24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPSC Assistant Engineer Recruitment 2021 : 63 असिस्टेंट इंजीनियर की नियुक्ति परीक्षा स्थगित, अब इस सप्ताह में होगी परीक्षा, देखें डिटेल्स

jpsc assistant engineer recruitment latest update : लेकिन, इस समय केंद्र के कई विभागों में इंजीनियर की नियुक्ति के लिए हो रही परीक्षा में झारखंड के अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. अभ्यर्थियों के आग्रह पर ही आयोग ने 23 मार्च से होनेवाली परीक्षा स्थगित कर दी है. मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार की तिथि 21 जून से निर्धारित है. आयोग के पास लगभग 8350 आवेदन मिले हैं.

Jharkhand News, Ranchi News, JPSC latest update रांची : जेपीएससी ने नगर विकास विभाग में 63 असिस्टेंट इंजीनियरों की नियुक्ति के लिए 23 मार्च से होनेवाली मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी है. अब अप्रैल के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में परीक्षा होगी. नगर विकास विभाग में सिविल इंजीनियर के 48 पद, मैकेनिकल इंजीनियर के नौ पद अौर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के छह पद पर नियुक्ति होनी है. आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए 23 से 25 मार्च तक की तिथि निर्धारित की थी.

लेकिन, इस समय केंद्र के कई विभागों में इंजीनियर की नियुक्ति के लिए हो रही परीक्षा में झारखंड के अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. अभ्यर्थियों के आग्रह पर ही आयोग ने 23 मार्च से होनेवाली परीक्षा स्थगित कर दी है. मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार की तिथि 21 जून से निर्धारित है. आयोग के पास लगभग 8350 आवेदन मिले हैं.

आयोग ने सिविल व मैकेनिकल इंजीनियर के लिए योग्य अभ्यर्थियों से 29 अक्तूबर 2018 को आवेदन आमंत्रित किया था, जबकि इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए 15 नवंबर 2019 तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे.

नगर विकास विभाग में नियुक्ति के लिए 23 मार्च से होनेवाली थी मुख्य परीक्षा

अब अप्रैल के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में परीक्षा होगी

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें