18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPSC असिस्टेंट इंजीनियर नियुक्ति मामले में आज फिर होगी सुनवाई, आयोग ने इंटरव्यू कर दिया है स्थगित

संयुक्त असिस्टेंट इंजीनियर प्रतियोगिता परीक्षा के मामले में जेपीएससी की ओर से मंगलवार को झारखंड हाइकोर्ट में शपथ पत्र दायर किया गया. शपथ पत्र में कहा गया है कि मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के चल रहे साक्षात्कार को स्थगित कर दिया गया है

रांची: जेपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर प्रतियोगिता परीक्षा मामले में आज झारखंड हाईकोर्ट में फिर सुनवाई होगी. बता दें कि आयोग ने सफल अभ्यर्थियों के चल रहे साक्षात्कार को स्थगित कर दिया गया है. इस मामले में आग की कार्रवाई के लिए आयोग कांप्रिहेंसिव शपथ पत्र दायर करेगा. मंगलवार को दायर किये गये शपथ पत्र में उन्होंने बताया है कि उन्होंने अब तक इस मामले में क्या किया है.

मामले की सुनवाई आठ जून को होगी. यह मामला जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है. उल्लेखनीय है कि छह जून को सुनवाई के दाैरान जेपीएससी ने पीटी में आरक्षण देने की बात स्वीकार कर ली थी. शपथ पत्र दायर कर कहा था कि जो आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी, अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी से समान अथवा अधिक अंक लायें है, उनका चयन अनारक्षित वर्ग में हो गया है.

यह प्रोसेस गलती से हुआ है. मुख्य परीक्षा का रिजल्ट निकल चुका है. वर्तमान में साक्षात्कार चल रहा है. कोर्ट के कड़े रुख के बाद जेपीएससी ने शाम में साक्षात्कार को स्थगित कर दिया था. प्रार्थी भाष्कर व अन्य की अोर से याचिका दायर की गयी है. उन्होंने पीटी में आरक्षण का लाभ देने का मामला उठाते हुए रिजल्ट को रद्द या संशोधित करने की मांग की है.

Also Read: असिस्टेंट इंजीनियर नियुक्ति मामला: JPSC ने झारखंड हाईकोर्ट में मानी गलती, अभ्यर्थियों का इंटरव्यू कैंसिल
इंटरव्यू स्थगित होने पर कई अभ्यर्थी पहुंचे आयोग

जेपीएससी द्वारा हाइकोर्ट में चल रही सुनवाई के मद्देनजर इंटरव्यू स्थगित किये जाने पर असिस्टेंट इंजीनियर नियुक्ति के सैकड़ों अभ्यर्थी मंगलवार की सुबह आयोग कार्यालय पहुंच गये. इनमें वैसे अभ्यर्थी भी थे, जिनके कागजात की जांच होनी थी. सभी अभ्यर्थियों जिनमें महिला अभ्यर्थी भी शामिल थीं, ने आयोग कार्यालय का घेराव करते हुए कहा कि इतने वर्षों बाद नियुक्ति हो रही है. लेकिन हर बार बाधा आ रही है.

अभ्यर्थियों ने कहा कि उनकी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए थी. बीच में रोकना उचित नहीं है. कई अभ्यर्थी बाहर से आये हैं. आने-जाने के साथ-साथ होटल आदि में रहने में हजारों रुपये खर्च हो रहे हैं. अचानक इंटरव्यू स्थगित करना उचित नहीं है. कई अभ्यर्थियों के साथ उनके अभिभावक भी आयोग कार्यालय पहुंच गये थे. कई अभ्यर्थी हाथों में बैग आदि लेकर इंटरव्यू देने सीधे रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से पहुंचे, लेकिन यहां आकर उन्हें जानकारी मिली की इंटरव्यू स्थगित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें