JPSC : उर्दू में असिस्टेंट प्रोफेसर के 22 में से 20 पद रह गये हैं खाली, तीन विवि में एक का भी नहीं हुआ चयन
उर्दू असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति में 22 में से 20 पद खाली रह गये. जेपीएससी ने सिर्फ 2 पदों पर नियुक्ति की है. जबकि 3 विश्वविद्यालय में 1 का भी चयन नहीं किया गया.
रांची : राज्य के पांच विवि में उर्दू विषय के बैकलॉग में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 22 रिक्त पदों में 20 पद रिक्त रह गये. जेपीएससी ने दो पद के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति का रिजल्ट जारी किया है.
इनमें रांची विवि में बीसी-2 कैटेगरी में मो गालिब नश्तर का चयन किया गया है. सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में बीसी-1 कैटेगरी से मो नूरनवी अंसारी का चयन हुआ है. आयोग ने बीसी-1 कैटेगरी के एक पद का रिजल्ट रोक रखा है. आयोग ने इंटरव्यू के लिए योग्य पाये गये नौ उम्मीदवारों को ही बुलाया था.
तीन विवि में एक का भी चयन नहीं :
उर्दू विषय में एसटी कैटेगरी के निर्धारित पद इस बार फिर रिक्त रह गये. पांच विवि में एसटी कैटेगरी के 14 पदों पर नियुक्ति की जानी थी. एससी के कुल पांच पद के लिए भी एक भी उम्मीदवार नहीं आये. पांच विवि में 22 पदाें में रांची विवि में आठ पद रिक्त हैं. सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में तीन और विनोबा भावे विवि में आठ पद हैं. नीलांबर-पीतांबर विवि में एक पद अौर कोल्हान विवि में कुल दो पदों पर नियुक्ति की जानी है.
Posted By : Sameer Oraon