Loading election data...

JPSC Assistant Professor Recruitment 2021 : असिस्टेंट प्रोफेसर के इंटरव्यू के लिए 33 अभ्यर्थी मिले योग्य, जानें कब है साक्षात्कार की तारीख

जबकि इंटरव्यू की तिथि 23 मार्च है. रांची विवि में दर्शनशास्त्र के नौ, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में सात, नीलांबर-पीतांबर विवि में चार और कोल्हान विवि में चार पद रिक्त हैं. कुल 33 अभ्यर्थी में एसटी के 20, एससी के चार और बीसी वन के नौ अभ्यर्थी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 20, 2021 11:50 AM

Jharkhand News, Ranchi News, Assistant Professor Vacancy In JPSC रांची : जेपीएससी द्वारा बैकलॉग के तहत दर्शनशास्त्र में असिस्टेंट प्रोफेसर के 24 पदों पर नियुक्ति के लिए 33 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए योग्य पाये गये हैं. इनमें से कई अभ्यर्थियों से आयोग ने आवश्यक कागजात की मांग भी की है. दर्शनशास्त्र में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों के कागजात की जांच 22 मार्च रखी गयी है,

जबकि इंटरव्यू की तिथि 23 मार्च है. रांची विवि में दर्शनशास्त्र के नौ, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में सात, नीलांबर-पीतांबर विवि में चार और कोल्हान विवि में चार पद रिक्त हैं. कुल 33 अभ्यर्थी में एसटी के 20, एससी के चार और बीसी वन के नौ अभ्यर्थी हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version