रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा पांच विषयों में 103 असिस्टेंट प्रोफेसर (बैकलॉग) नियुक्ति के लिए 14 दिसंबर 2021 से इंटरव्यू लेने का निर्णय लिया है. जबकि कागजात सत्यापन का कार्य 13 दिसंबर 2021 से किया जायेगा. आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक भूगोल विषय के लिए कागजात सत्यापन 13 व 14 दिसंबर को होगा, जबकि इंटरव्यू 14 व 15 दिसंबर 2021 को लिया जायेगा.
इसी प्रकार जंतुविज्ञान विषय के लिए कागजात सत्यापन 14 व 16 दिसंबर 2021 को किया जायेगा, जबकि इंटरव्यू 15 दिसंबर व 17 दिसंबर 2021 को लिया जायेगा. गणित विषय में अभ्यर्थियों का कागजात सत्यापन 13 दिसंबर और 14 दिसंबर 2021 को किया जायेगा, जबकि इंटरव्यू 14 दिसंबर व 15 दिसंबर 2021 को लिया जायेगा. नागपुरी विषय में कागजात सत्यापन 14 दिसंबर 2021 को किया जायेगा,
जबकि इंटरव्यू 15 दिसंबर व 16 दिसंबर 2021 को लिया जायेगा. कुरमाली विषय में अभ्यर्थी को सीधे इंटरव्यू के लिए 16 दिसंबर 2021 को बुलाया गया है. नागपुरी व कुरमाली विषय के अभ्यर्थियों के कागजात का सत्यापन 26 नवंबर 2021 को भी किया गया था. आयोग द्वारा भूगोल में 14 पद, गणित में 41 पद, जंतुविज्ञान में 34 पद, कुरमाली में सात अौर नागपूरी में सात पद पर नियुक्ति की जा रही है. नागपुरी के लिए 20 अभ्यर्थी, कुरमाली के लिए एक उम्मीदवार, भूगोल के लिए 42 अभ्यर्थी, गणित के लिए 23 अभ्यर्थी को कागजात सत्यापन और इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है.
Posted By : Sameer Oraon