11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसोसिएट प्रोफेसर के 162 पदों पर नियुक्ति के लिए JPSC को मिले सिर्फ 22 ही आवेदन के योग्य

झारखंड के विश्वविद्यालयों में एसोसिएट प्रोफेसर 261 पदों पर नियुक्ति होनी है, लेकिन JPSC को मिले आवेदन में केवल 22 लोग ही इसके योग्य पाये गये हैं. जेपीएससी ने उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग सहित विवि को छह वर्ष बाद प्रस्ताव वापस कर दिया है.

रांची: झारखंड के विश्वविद्यालयों में एसोसिएट प्रोफेसर 162 पदों पर नियुक्ति होनी है, लेकिन JPSC को मिले आवेदन में केवल 22 लोग ही इसके योग्य पाये गये हैं. अब जेपीएससी ने उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग सहित विवि को छह वर्ष बाद प्रस्ताव वापस कर दिया है. साथ ही विभाग व विवि से नयी रिक्ति तथा यूजीसी के नियमानुसार नये प्रावधानों के साथ प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया है, ताकि एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा सके.

जेपीएससी ने नवंबर 2016 में एसोसिएट प्रोफेसर के लिए विज्ञापन जारी किया था. विज्ञापन के आलोक में लगभग सौ आवेदन आये. इस बीच 15 जनवरी 2019 को सुप्रीम कोर्ट, झारखंड राजभवन, राज्य सरकार व विवि के आग्रह पर नियुक्ति प्रक्रिया रोक दी गयी. 2020 में पुन: नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की गयी. इसके तहत आयोग द्वारा जब आवेदनों की स्क्रूटनी की गयी, तो सिर्फ 22 आवेदन ही योग्य पाये गये.

कई आवेदक इस समय तक सेवानिवृत्त भी हो गये. साथ ही यूजीसी द्वारा नियुक्ति के नये प्रावधान व न्यूनतम योग्यता निर्धारित की गयी. विवि में इस दौरान रिक्ति भी बढ़ गयी. इसे देखते हुए ही आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग को वस्तुस्थिति से अवगत कराया और प्रस्ताव लौटाने का विचार किया. अंतत: आयोग ने नयी रिक्ति व नियम के साथ प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें