JPSC CDPO के 64 पदों पर नियुक्ति के लिए निकली वैकेंसी में SC कैटेगरी के पद कम, जानें क्या कहता है नियम

महिला के लिए आरक्षित करने के मामले में भी कई युवाओं ने मुख्यमंत्री को ट्विट कर पूछा है कि 50% सीट आरक्षित रखने का निर्णय झारखंड सरकार ने कब ले लिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2023 12:46 PM
an image

जेपीएससी ने सीडीपीओ के 64 पदों के लिए निकाले गये विज्ञापन में एससी के पद घटा दिये हैं, जबकि नियमानुसार आरक्षण रोस्टर से एससी कैटेगरी में छह पद होने चाहिए. दूसरी ओर आयोग के विज्ञापन में एससी कैटेगरी में सिर्फ दो पद ही रखे गये हैं. इसे लेकर मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर सुधार करते हुए फिर से विज्ञापन निकालने का आग्रह किया गया है.

इधर, कुल 64 पदों में 50% महिला के लिए आरक्षित करने के मामले में भी कई युवाओं ने मुख्यमंत्री को ट्विट कर पूछा है कि 50% सीट आरक्षित रखने का निर्णय झारखंड सरकार ने कब ले लिया गया.

एक अगस्त 2019 को न्यूनतम 22 वर्ष की गयी निर्धारित :

उम्र सीमा एक अगस्त 2019 को न्यूनतम 22 वर्ष निर्धारित की गयी है. जबकि अधिकतम उम्र सीमा अनारक्षित के लिए 35 वर्ष, बीसी वन व बीसी टू के लिए 37, महिला के लिए 38, एससी/एसटी के लिए 40 तथा इडब्ल्यूएस के लिए 35 वर्ष निर्धारित की गयी है. नि:शक्त के लिए हर कैटेगरी में 10 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी गयी है.

भूतपूर्व सैनिकों को उम्र सीमा में पांच वर्ष तथा राज्य सरकार के कर्मी, जिन्होंने लगातार तीन वर्ष की सरकारी सेवा पूरी कर ली है, को अधिकतम उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जायेगी. आयोग ने सिलेबस किया जारी : नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा होगी, जिसमें दो पत्र होंगे और 100-100 अंकों के होंगे. सभी प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ होंगे. वहीं मुख्य परीक्षा हिंदी 100 अंकों की होगी. हिंदी के अंक क्वालिफाइंग होंगे. क्वालिफाइंग अंक 30 होगा.

यह अंतिम मेधा सूची में शामिल नहीं होगा. हिंदी विषय का पाठ्यक्रम 10वीं कक्षा स्तर का होगा. इसके अलावा सामान्य अध्ययन दो पत्र के होंगे, जो 100-100 अंक के होंगे. आयोग ने इसके लिए सिलेबस जारी कर दिया है.

27 जून से मांगे गये हैं ऑनलाइन आवेदन

जेपीएससी ने 64 सीडीपीओ की नियुक्ति के लिए 27 जून 2023 से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आवेदन 26 जुलाई की शाम पांच बजे तक जमा करना है. जबकि परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई शाम पांच बजे कर निर्धारित की गयी है. कुल 64 पदों में अनारक्षित के 34, एससी के दो, एसटी के 21, बीसी वन के एक तथा इडब्ल्यूएस के छह पद शामिल हैं. बीसी टू के लिए एक भी पद नहीं हैं. कुल 64 पदों में 32 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. खेल कैटेगरी के लिए एक, ब्लाइंड के लिए एक, मूक-बधिर के लिए एक व लोकोमेटिव के लिए एक पद क्षैतिज आरक्षण के आधार पर दिये गये हैं.

Exit mobile version