13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एम नीलिमा केरकेट्टा की नयी जेपीएससी अध्यक्ष, महाराष्ट्र कैडर की रह चुकी हैं IAS अफसर

महाराष्ट्र कैडर की एम नीलिमा केरकेट्टा को जेपीएससी अध्यक्ष बनाया गया है. वह महाराष्ट्र में मुख्य सचिव रैंक की अफसर थीं और एक माह पूर्व सेवानिवृत्त हुई हैं. वह 2008 से 2013 तक झारखंड में भी प्रतिनियुक्ति थीं.

रांची : सेवानिवृत्त आइएएस अफसर मैरी नीलिमा केरकेट्टा जेपीएससी की नयी अध्यक्ष होंगी. राज्य सरकार ने उन्हें अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. राज्य सरकार के आदेश के बाद अब इससे संबंधित प्रस्ताव मंत्रिपरिषद की बैठक में जायेगा. वहां से सहमति होने के बाद अंतिम स्वीकृति के लिए राज्यपाल के पास भेजा जायेगा. उनकी स्वीकृति के बाद अधिसूचना जारी होगी.

श्रीमती केरकेट्टा महाराष्ट्र कैडर की 1994 बैच की आइएएस अफसर रही हैं. वह महाराष्ट्र में मुख्य सचिव रैंक की अफसर थीं और एक माह पूर्व सेवानिवृत्त हुई हैं. श्रीमती केरकेट्टा वर्ष 2008 से 2013 तक झारखंड में भी प्रतिनियुक्ति पर थीं. श्रीमती केरकेट्टा बीएयू के पूर्व कुलपति स्व डॉ आर केरकेट्टा की पुत्री हैं. उल्लेखनीय है कि करीब दो माह से जेपीएससी अध्यक्ष का पद खाली है. इससे कई नियुक्तियां और प्रोन्नति बाधित है. फिलहाल आयोग में तीन सदस्य कार्यरत हैं.

कई बहालियां हैं लंबित

बता दें कि लगभग दो माह से अध्यक्ष के पद रिक्त होने के कारण परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पा रहा था। वहीं, सहायक अभियंताओं की नियुक्ति को लेकर हुई परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हो पा रहा था. ज्ञात हो कि अमिताभ चौधरी की आयु 62 वर्ष होने के बाद जेपीएससी में अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था. सेवा मुक्त होने के कुछ दिन बाद ही उनकी मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें