JPSC Civil Service Exam 2021 : जेपीएससी पीटी की परीक्षा निर्धारित तिथि पर संभव नहीं, ये है वजह, जानें कब जारी होगी नयी तिथि
आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक 25 अप्रैल 2021 को पीटी सहित मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 21 से 26 जुलाई 2021 तक और साक्षात्कार की संभावित तिथि सितंबर 2021 के दूसरे हफ्ते से रखी गयी. कुल 10 पद के लिए आयोग के पास लगभग छह हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन दिये हैं. वर्ष 2017 से चल रही नियुक्ति प्रक्रिया में कुल 10 पद में राज्य पुलिस सेवा (डीएसपी) के चार पद, राज्य कारा सेवा (जेल सुपरिटेंडेंट) के चार पद अौर राज्य नियोजन सेवा (इंप्लाइमेंट अफसर) के दो पद शामिल हैं.
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा संयुक्त सिविल सेवा (बैकलॉग) प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) अब 25 अप्रैल को नहीं ली जा सकेगी. आयोग नयी तिथि की घोषणा जल्द करेगा. जिला प्रशासन द्वारा केंद्र का अब तक निर्धारण नहीं करने के कारण अब आयोग ने नयी तिथि पर प्रारंभिक परीक्षा लेने का निर्णय लिया है.
आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक 25 अप्रैल 2021 को पीटी सहित मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 21 से 26 जुलाई 2021 तक और साक्षात्कार की संभावित तिथि सितंबर 2021 के दूसरे हफ्ते से रखी गयी. कुल 10 पद के लिए आयोग के पास लगभग छह हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन दिये हैं. वर्ष 2017 से चल रही नियुक्ति प्रक्रिया में कुल 10 पद में राज्य पुलिस सेवा (डीएसपी) के चार पद, राज्य कारा सेवा (जेल सुपरिटेंडेंट) के चार पद अौर राज्य नियोजन सेवा (इंप्लाइमेंट अफसर) के दो पद शामिल हैं.
नौ से असिस्टेंट इंजीनियर नियुक्ति परीक्षा 25 केंद्रों पर होगी :
जेपीएससी द्वारा नगर विकास व आवास विभाग में 63 असिस्टेंट इंजीनियर की नियुक्ति के लिए नौ अप्रैल से परीक्षा होगी. यह परीक्षा रांची में 25 केंद्रों पर ली जा रही है. परीक्षा के लिए सीटिंग प्लान में कोविड से बचने के लिए डिस्टैंसिंग का पालन किया जा रहा है. 25 केंद्रों पर 8,387 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.
Posted By : Sameer Oraon