JPSC PT Exam की तारीख फिर बढ़ी आगे, अब इस दिन होगी परीक्षा, जानें क्यों लिया गया ऐसा निर्णय
जेपीएससी का पीटी अब 19 सितंबर को. नीट परीक्षा को देखते हुए आयोग ने 12 सितंबर की तिथि को आगे बढ़ाया.
JPSC 2021 News रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने सातवीं (2017), आठवीं (2018), नौवीं (2019) अौर 10वीं (2020) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) अब 19 सितंबर 2021 को लेने का निर्णय लिया है. आयोग ने एक बार फिर 12 सितंबर की तिथि बढ़ा दी है. इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा नीट परीक्षा के मद्देनजर राज्य में कई परीक्षा केंद्र बनाये जाने के कारण ही आयोग ने परीक्षा की तिथि में फेरबदल किया है.
इससे पूर्व आयोग ने पीटी के लिए दो मई 2021 की तिथि निर्धारित की थी, लेकिन कोरोना के कारण व राज्य सरकार के निर्देश पर परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी. 19 सितंबर को होनेवाली प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के लिए राज्य के सभी 24 जिला में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. राजधानी रांची में लगभग 197 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
252 पदों पर होनी है नियुक्ति :
सिविल सेवा परीक्षा हर वर्ष आयोजित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार इस बार एक साथ चार सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन जेपीएससी के माध्यम से करा रही है. चार सिविल सेवा में कुल 252 पदों पर नियुक्ति होनी है. इनमें डिप्टी कलक्टर के 44 पद, डीएसपी के 40 पद, जिला समादेष्टा के 16 पद, कारा अधीक्षक के दो पद, सहायक नगर आयुक्त/कार्यपालक पदाधिकारी/विशेष पदाधिकारी नगर विकास विभाग) के 65 पद, झारखंड शिक्षा सेवा वर्ग-दो (स्कूली व साक्षरता विभाग) के 41 पद, अवर निबंधक के 10 पद, सहायक निबंधक के छह पद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के दो पद, नियोजन पदाधिकारी/जिला नियोजन पदाधिकारी के नौ पद और प्रोबेशन पदाधिकारी के 17 पद शामिल हैं.
Posted By : Sameer Oraon