JPSC : सिविल सेवा की बैकलॉग परीक्षा पिछले चार साल से लंबित, 2017 में ही नियुक्ति के लिए मांगा गया था आवेदन
JPSC में 4 साल से सिविल सेवा (बैकलॉग) परीक्षा 4 साल से फंसी हुई है. जेपीएससी में मात्र 10 पदों पर नियुक्ति के लिए 2017 में विज्ञापन निकाल कर उम्मीदवारों से आवेदन मांगा गया था, लेकिन अब तक परीक्षा नहीं हो सकी है.
जबकि आयोग द्वारा हर बार परीक्षा लेने की संभावित तिथि जारी की जाती है. इस बार आयोग ने सिविल सेवा (बैकलॉग) पीटी 25 अप्रैल 2021 को लेने का निर्णय लिया था, लेकिन परीक्षा टल गयी. 10 पदों के लिए आयोग के पास लगभग छह हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. जिन पदों पर नियुक्ति होनी है, उनमें राज्य पुलिस सेवा (डीएसपी) के चार, राज्य कारा सेवा (जेल सुपरिटेंडेंट) के चार और राज्य नियोजन सेवा (इंप्लाइमेंट अफसर) के दो पद शामिल हैं.
वर्ष 2017 से आरंभ की गयी नियुक्ति प्रक्रिया के लिए आयोग ने पांच दिसंबर 2017 से 19 जनवरी 2018 तक आवेदन आमंत्रित किये. नियुक्ति के लिए अलग-अलग सेवा के लिए उम्र की गणना भी अलग-अलग वर्ष से की गयी है. यानी राज्य पुलिस सेवा के लिए एक अगस्त 2016 को न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष रखी गयी है. इसी प्रकार राज्य नियोजन सेवा के लिए एक अगस्त 2013 को न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष अौर राज्य कारा सेवा के लिए एक अगस्त 2017 को न्यूनतम उम्रसीमा 22 वर्ष निर्धारित की गयी है. आयोग द्वारा पीटी के बाद मुख्य परीक्षा भी ली जायेगी.
Posted By : Sameer Oraon