Loading election data...

JPSC सिविल सेवा पीटी परीक्षा की तिथि जारी, 12 सितंबर को होगी परीक्षा, जानें पूरा शिड्यूल

JPSC Civil Services Exam 2021 : दो मई को स्थगित कर दी गयी थी प्रारंभिक परीक्षा. 3.69 लाख परीक्षार्थियों के लिए 24 जिलों में बनाये जायेंगे परीक्षा केंद्र. परीक्षा के लिए स्क्रूटनी के बाद तीन लाख 69 हजार अभ्यर्थी के आवेदन सही पाये गये. अॉफलाइन परीक्षा कोरोना गाइडलाइन के आधार पर होगी

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2021 6:19 AM
an image

7th jpsc latest news रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने सातवीं (2017), आठवीं (2018), नौवीं (2019) अौर 10वीं (2020) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 12 सितंबर 2021 को लेने का निर्णय लिया है. कुल 252 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा दो मई 2021 को होनेवाली थी, पर राज्य सरकार की गाइडलाइन के आधार पर आयोग ने 19 अप्रैल 2021 को सूचना जारी कर अगले आदेश तक परीक्षा स्थगित कर दी थी.

आयोग के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा 12 सितंबर 2021 की संभावित है, जबकि विस्तृत जानकारी बाद में दी जायेगी. ज्ञात हो कि इस परीक्षा के लिए पांच लाख आवेदन आये. स्क्रूटनी के बाद तीन लाख 69 हजार अभ्यर्थी के आवेदन सही पाये गये. इनके लिए राज्य के 24 जिलों में केंद्र बनाये जा रहे हैं. परीक्षा केंद्र के निर्धारण के लिए सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र भेजा गया है. अॉफलाइन परीक्षा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइन के आधार पर होगी.

252 पदों के लिए होगी परीक्षा:

आयोग द्वारा चार सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से 252 पदों पर नियुक्ति की जानी है. इनमें उपसमाहर्ता के 44 पद, डीएसपी के 40 पद, जिला समादेष्टा के 16 पद, कारा अधीक्षक के दो पद, सहायक नगर आयुक्त के 65 पद, झारखंड शिक्षा सेवा के 41 पद, अवर निरीक्षक राजस्व के 10 पद, कृषि पशुपालन सहायक निबंधक के छह पद, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक के दो पद, नियोजन पदाधिकारी के नौ पद अौर प्रोबेशन पदाधिकारी के 17 पद शामिल हैं.

मुख्य परीक्षा नवंबर दिसंबर में संभव

जानकारी के अनुसार, आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा सितंबर में लेने के साथ ही मुख्य परीक्षा भी नवंबर-दिसंबर में लेने की संभावना है. इसके बाद लगभग 11 दिनों का इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा. आयोग ने पूर्व में मुख्य परीक्षा सितंबर के चौथे हफ्ते और इंटरव्यू 15 दिसंबर से लेने की तिथि निर्धारित की थी.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version