JPSC विवाद : अभ्यर्थियों ने सौंपे पीटी रिजल्ट में गड़बड़ी के सबूत, गवर्नर बोले- लूंगा मामले की जानकारी

राज्यपाल रमेश बैस को आंदोलन कर रहे छात्रों ने गड़बड़ी के सबूत सौंपे हैं. साथ ही राज्यपाल से परीक्षा रद्द करने की मांग भी की. अभ्यर्थियों को उन्होंने न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है. साथ ही मामले में उन्होंने सीएम व जेपीएससी अध्यक्ष से जानकारी लेने की बात कही.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2021 7:07 AM

रांची : राज्यपाल रमेश बैस से राजभवन में मिलकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को सातवीं, आठवीं, नौवीं अौर 10वीं सिविल सेवा पीटी रिजल्ट में गड़बड़ी की जानकारी देते हुए कई सबूत भी सौंपे. साथ ही राज्यपाल से परीक्षा रद्द करने की मांग भी की. राज्यपाल श्री बैस ने अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया. साथ ही इस मामले में सीएम व जेपीएससी अध्यक्ष से जानकारी लेने की बात कही.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो, महासचिव मनोज यादव, कुणाल प्रताप, कहकशां कमाल और प्रवीण चौधरी ने राज्यपाल से मिल कर उन्हें लगभग 10 मिनट तक पूरी जानकारी दी. अध्यक्ष श्री महतो व महासचिव श्री यादव ने बताया कि राज्यपाल ने पिछले दिनों न्याय गुहार यात्रा में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज की घटना को गलत बताया. दर्ज मुकदमा वापस लेने का भी भरोसा दिलाया है.

राज्यपाल को दी जानकारी :

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को बताया कि इस रिजल्ट में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 148 अंक लाकर पास हो गये हैं, जबकि सामान्य वर्ग का कट ऑफ 260 अंक है. एसटी वर्ग के अभ्यर्थी 128 अंक लाकर पास हो गये, जबकि कट ऑफ 230 अंक है. वहीं कई अभ्यर्थी कट ऑफ से ज्यादा अंक लाकर भी फेल हो गये हैं. अभ्यर्थियों ने राज्यपाल से कहा कि प्रश्न पत्र लीक हुआ है, सीबीआइ जांच होनी चाहिए.

अभ्यर्थियों ने पत्रकारों से कहा कि आयोग के परीक्षा नियंत्रक द्वारा ई-मेल के माध्यम से अभ्यर्थियों से दोनों पलियों की अोएमआर शीट की कार्बन कॉपी, प्रवेश पत्र और वैध पहचान पत्र मांगा जा रहा है. नहीं देने पर करवाई करने की भी चेतावनी दी जा रही है, जो गलत है. नेताओं ने यह भी कहा कि आयोग को वेबसाइट पर ओएमआर शीट अपलोड करना चाहिए.

राज्यपाल ने दिया आश्वासन, सीएम व जेपीएससी अध्यक्ष से ली जायेगी जानकारी
जेपीएससी एक बार फिर देगा अभ्यर्थियों के आरोपों का जवाब

रांची. जेपीएससी ने आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों द्वारा पीटी परीक्षा व रिजल्ट पर लगाये गये आरोपों का एक बार फिर स्थिति स्पष्ट करने का निर्णय लिया है. शीघ्र ही आयोग आरोपों का जवाब वेबसाइट के माध्यम से देगा. यह दूसरी बार होगा, जब आयोग अभ्यर्थियों द्वारा लगाये गये आरोपों पर अपनी स्थिति स्पष्ट करेगा.

इस बीच आयोग ने सीरियल नंबर से उत्तीर्ण राज्य के दो केंद्र के 57 अभ्यर्थियों को अोएमआर शीट कार्बन कॉपी, पहचान पत्र, एडमिट कार्ड के साथ बुलाया है, ताकि उन पर लगे आरोपों की जांच हो सके. इधर जेपीएससी द्वारा मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2021 तक तय की गयी है. आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा 28 से 30 जनवरी 2022 तक राजधानी के 14 केंद्रों पर ली जायेगी. पीटी में 4293 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा के लिए सफलता हासिल की है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version