जेपीएससी का कट ऑफ मार्क्स जारी, जानें किस वर्ग के लोगों का क्या है

जेपीएससी ने पीटी परीक्षा रिजल्ट का कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिया, जिसमें अनारक्षित कैटेगरी का कट ऑफ मार्क्स 260 है, तो वहीं एसटी कैटेगरी का कट अॉफ मार्क्स 230 तो एससी का 238 है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2021 8:45 AM

रांची : पीटी रिजल्ट जारी होने के 24 दिन बाद झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने सातवीं, आठवीं, नौवीं व 10वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिया है. इसके आधार पर अनारक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों का कट अॉफ मार्क्स 260 तक पहुंचा.

जबकि एसटी कैटेगरी का कट अॉफ मार्क्स 230, एससी कैटेगरी का कट अॉफ मार्क्स 238 तक गया. इबीसी वन व बीसी टू का कट अॉफ मार्क्स एक समान रहा . दोनों कैटेगरी के अभ्यर्थियों का कट अॉफ मार्क्स 252 तक गया है. वहीं इडब्ल्यूएस कैटेगरी का कट अॉफ मार्क्स 238 है.

आयोग द्वारा क्षैतिज आधार पर शामिल कैटेगरी के अभ्यर्थियों का भी कट अॉफ मार्क्स जारी किया गया है. इसके आधार पर महिला कैटेगरी में अनारक्षित कोटा में कट अॉफ मार्क्स 260, एसटी कोटा में 230, एससी कोटा में 238, इबीसी वन कोटा में 252, बीसी टू कोटा में 252 अौर इडब्ल्यूएस कोटा में कट अॉफ मार्क्स 238 तक गया है. खेल के अनारक्षित कोटा में कट अॉफ मार्क्स 212 तक गया है. जबकि एसटी कोटा में 210, एससी कोटा में 230, इबीसी वन में 218, बीसी टू में 214 अौर इडब्ल्यूएस कोटा में कट अॉफ मार्क्स 210 है.

नि:शक्त कोटा का कट ऑफ मार्क्स निर्धारित

नि:शक्त कोटा के अभ्यर्थियों का भी कट अॉफ मार्क्स जारी किया गया है. इसके अनुसार मल्टीपल डिसेबिलिटी कोटा के एक रिक्त स्थान के विरुद्ध 16 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है. इनका कट अॉफ मार्क्स 180 है. इसी प्रकार नेत्रहीन कोटा के दो रिक्त स्थान के विरुद्ध 30 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इनका कट अॉफ मार्क्स 220 है. मूक बधिर कोटा के दो रिक्त स्थान के विरुद्ध 30 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इनका कट अॉफ मार्क्स 212 है. जबकि लोकोमोटिव कोटा में दो रिक्त पद के विरुद्ध 31 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इनका कट ऑफ मार्क्स 246 है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version