राज्य के सचिवालय सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मी व अधिकारी डिप्टी कलक्टर बनने का सपना पिछले 17 साल से देख रहे हैं. जेपीएससी ने वर्ष 2005 में 50 पद पर नियुक्ति परीक्षा के लिए प्रथम सीमित उपसमाहर्ता (डिप्टी कलक्टर) विज्ञापन जारी किया, लेकिन अब तक इसका रिजल्ट नहीं निकल सका है. इसी प्रकार आयोग द्वारा 28 पद के लिए छठी सीमित उपसमाहर्ता परीक्षा का रिजल्ट चार साल के बाद भी जारी नहीं किया जा सका है. वहीं, दोनों नियुक्ति के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के बाद दो साल पूर्व यानी 24 दिसंबर 2020 को संशोधित मॉडल उत्तर जारी किया जा चुका है. अब सिर्फ रिजल्ट जारी करना बाकी है.
बताया जाता है कि आयोग ने अप्रैल 2005 में नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा. आवेदन मिलने के बाद 23 अप्रैल 2006 को राजधानी के 14 केंद्रों पर परीक्षा भी ली गयी. उस वक्त परीक्षा में लगभग आठ हजार अभ्यर्थी शामिल हुए, लेकिन गड़बड़ी की शिकायत के बाद मामला पेचीदा हो गया. मामला झारखंड उच्च न्यायालय तक पहुंच गया. फिर इसे राज्यपाल के पास भेज दिया गया. पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी ने इसकी जांच निगरानी के जिम्मे दे दी.
निगरानी की रिपोर्ट के आधार पर राज्यपाल ने 12 जून 2013 में परीक्षा ही रद्द कर दी. आयोग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी. कर्मचारियों व अधिकारियों के दबाव में पुन: राज्य सरकार की पहल पर आयोग से उक्त नियुक्ति के लिए फिर से परीक्षा लेने का आग्रह किया गया. आयोग ने 29 अप्रैल 2017 को परीक्षा लेने का निर्णय लिया, लेकिन अपरिहार्य कारणों से परीक्षा नहीं होने की स्थिति में आयोग ने तीन जनवरी 2020 को परीक्षा का आयोजन किया.
इस परीक्षा में लगभग चार हजार अभ्यर्थी शामिल हुए. आयोग ने छठी सीमित परीक्षा के लिए तीन नवंबर 2020 और प्रथम सीमित परीक्षा का मॉडल उत्तर 10 जनवरी 2020 को जारी किया. इसके बाद आयोग ने पुन: 24 जनवरी 2020 को संशोधित मॉडल उत्तर जारी किया.
जेपीएससी ने वर्ष 2023 का जनवरी से मार्च तक का कैलेंडर जारी किया है. इसके तहत कुल 372 पदों पर नियुक्ति की जानी है.
परीक्षा पद विभाग संभावित इंटरव्यू तिथि
असिस्टेंट प्रोफेसर दर्शनशास्त्र 18 विवि 17 जनवरी
असिस्टेंट प्रोफेसर जंतुविज्ञान 14 विवि 24 जनवरी
असिस्टेंट प्रोफेसर खोरठा 06 विवि 31 जनवरी
असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी 34 विवि एक व दो फरवरी
डेंटिस्ट बैकलॉग 38 स्वास्थ्य विभाग सात से नौ फरवरी
असिस्टेंट इंजीनियर (2018) 57 नगर विकास 13 से 14 फरवरी
असिस्टेंट इंजीनियर(2019) 06 नगर विकास 15 फरवरी
असिस्टेंट इंजीनियर इतिहास 28 विवि 16 व 17 फरवरी
पॉलिटेक्निक लेक्चरर रसायन 10 उच्च शिक्षा 21 फरवरी
असिस्टेंट प्रोफेसर नागपुरी 04 विवि 24 फरवरी
पॉलिटेक्निक लेक्चरर सिविल 20 उच्च शिक्षा 28 फरवरी
असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीतिशास्त्र 34 विवि एक मार्च
असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी 31 विवि नौ व 10 मार्च
असिस्टेंट प्रोफेसर उर्दू 20 विवि 15 व 16 मार्च
असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र 45 विवि 21 व 22 मार्च
असिस्टेंट प्रोफेसर पंचपरगनियां 07 विवि 27 व 28 मार्च