छठी सीमित डिप्टी कलक्टर लिखित परीक्षा चार अप्रैल से
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 28 पदों के लिए छठी सीमित डिप्टी कलक्टर लिखित परीक्षा चार अप्रैल 2020 से लेने का निर्णय लिया है. परीक्षा पांच अप्रैल तक चलेगी
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 28 पदों के लिए छठी सीमित डिप्टी कलक्टर लिखित परीक्षा चार अप्रैल 2020 से लेने का निर्णय लिया है. परीक्षा पांच अप्रैल तक चलेगी. इसी प्रकार 10 पदों के लिए संयुक्त सिविल सेवा (बैकलॉग) परीक्षा-2017 के लिए प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 17 मई को होगी.
आयोग ने सहायक लोक अभियोजक (एपीपी)-2018 के 143 पद के लिए इंटरव्यू 27 अप्रैल से छह मई तक लेने का फैसला किया है. इंटरव्यू सात दिनों तक चलेगा. इसी प्रकार कृषि विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर/सब डिवीजनल एग्रीकल्चर अॉफिसर की नियुक्ति के लिए 26 से 30 अप्रैल तक लिखित परीक्षा होगी व 18 से 22 जून तक इंटरव्यू होगा. साइंटिफिक अॉफिसर के पांच पदों पर नियुक्ति के लिए 21 अप्रैल को इंटरव्यू लिया जायेगा.
विभिन्न विभागों में असिस्टेंट इंजीनियर की नियुक्ति के लिए मुख्य परीक्षा दो से चार मई तक और इंटरव्यू 29 जून से 15 जुलाई तक लिया जायेगा. नगर विकास विभाग में एकाउंट्स अॉफिसर के 16 पदों पर नियुक्ति के लिए 19 से 21 अप्रैल तक लिखित परीक्षा होगी और 25 से 26 जून तक इंटरव्यू होगा. आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल) के 637 पदों के लिए मुख्य परीक्षा 10 से 12 मई तक होगी और इंटरव्यू 19 से 23 जुलाई तक लिया जायेगा.