8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPSC परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी, इन परीक्षा केंद्रो के नाम में किया गया संशोधन

जेपीएससी परीक्षा को लेकर गुरुवार को डीसी छवि रंजन ने सभी केंद्र अधीक्षकों व मजिस्ट्रेट को ब्रीफिंग की. उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी परीक्षा केद्रों पर कोरोना गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन कराएं. साथ उन्होंने सिंप्टोमेटिक मरीज अलग कमरे की व्यवस्था करने का निर्देश दिया

रांची : राजधानी रांची में 19 सितंबर को आयोजित होनेवाली जेपीएससी परीक्षा को लेकर गुरुवार को डीसी छवि रंजन ने सभी केंद्र अधीक्षकों व मजिस्ट्रेट को ब्रीफिंग की. मोरहाबादी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही परीक्षा का आयोजन करें.

सभी केंद्रों में परीक्षा देने आनेवाले छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करें. केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग केे अनुपालन के साथ सैनिटाइजेशन करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि परीक्षा के दौरान अगर किसी छात्र के पास मास्क नहीं हो, तो ऐसे लोगों को मास्क देने के लिए अतिरिक्त मास्क केंद्र में रखें.

सिंप्टोमेटिक मरीज के लिए करें अलग व्यवस्था :

डीसी ने कहा कि थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान अगर कोई छात्र सिंप्टोमेटिक मिलता है तो इसके लिए अलग से व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. संक्रमण के लक्षण पाये जाने पर ऐसे छात्रों के लिए ऑक्सीमीटर भी रखें ताकि ऑक्सीजन लेवल की मॉनिटरिंग की जा सके.

सभी केंद्रों पर लगायी गयी निषेधाज्ञा

रांची. जेपीएससी द्वारा 19 सितंबर को आयोजित परीक्षा के मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लगा दी गयी है. यह परीक्षा प्रथम पाली में 10 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली में दो बजे से लेकर चार बजे तक आयोजित की जायेगी. इन परीक्षा केंद्रों में कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर डीसी, एसएसपी व एसडीओ ने 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश जारी कर दिया है. यह निषेधाज्ञा 19 सितंबर को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक प्रभावी रहेगा.

परीक्षा केंद्र के नाम में किया गया संशोधन

झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं, आठवीं, नौवीं व 10वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र के नाम में संशोधन किया है. परीक्षा केंद्र हॉलीक्रॉस पब्लिक लालपुर रांची (सेंटर कोड-30117) को संशोधित करते हुए हॉलीक्रॉस गर्ल्स हाइ स्कूल पीस रोड-लालपुुर रांची किया गया है. इससे पूर्व भी आयोग ने संत जोसेफ गर्ल्स हाइ स्कूल-कांके को संशोधित करते हुए संत जोसेफ हाइ स्कूल-कांके किया है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें