JPSC Exam 2021 Latest Update : जेपीएससी उम्र सीमा मामले में अभ्यर्थियों को बड़ा झटका, नहीं घटेगा उम्र सीमा का कट ऑफ

मामले में अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था. इस संबंध में प्रार्थी प्रणय कुमार राय और प्रवीण कुजूर ने झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. सुनवाई के दौरान अधिवक्ता विकास कुमार व सुगंधा ने अदालत को बताया था कि वर्ष 2020 में संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए निकले गये विज्ञापन में उम्र का कट ऑफ आफ डेट 2011 रखा गया थी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2021 6:51 AM

Jharkhand News, Ranchi News, JPSC latest Update रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने बुधवार को जेपीएससी की ओर से ली जानेवाली संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2021 में उम्र के कट ऑफ डेट को घटाने की मांगवाली याचिका खारिज कर दी. जस्टिस डॉ एसएन पाठक की अदालत ने कहा कि यह सरकार का नीतिगत मामला है. इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं.

मामले में अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था. इस संबंध में प्रार्थी प्रणय कुमार राय और प्रवीण कुजूर ने झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. सुनवाई के दौरान अधिवक्ता विकास कुमार व सुगंधा ने अदालत को बताया था कि वर्ष 2020 में संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए निकले गये विज्ञापन में उम्र का कट ऑफ आफ डेट 2011 रखा गया थी.

कुछ कारणों से सरकार ने विज्ञापन को वापस ले लिया. लेकिन एक साल बाद जेपीएससी की ओर से दोबारा संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए विज्ञापन निकाला गया है, जिसमें उम्र का कट ऑफ डेट एक अगस्त 2016 रखा गया है.

कहा गया कि इस विज्ञापन में उम्र के कट ऑफ डेट को एक अगस्त 2016 की जगह एक अगस्त 2011 किया जाये. क्योंकि नियमानुसार हर साल सिविल सेवा की परीक्षा होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है. इस मामले में जेपीएससी की ओर से अधिवक्ता संजय पिपरवाल ने पक्ष रखा. जेपीएससी में उम्र सीमा का कट ऑफ होने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version