रांची विवि ने दिया योगदा कॉलेज को नये प्राचार्य नियुक्त करने का निर्देश, जानें क्या है मामला
योगदा सत्संग गवर्निंग बॉडी ने डॉ पांडेय की नियुक्ति के संबंध में आयोग से सहमति मांगी थी. लेकिन आयोग ने प्राचार्य के पद पर प्रो पांडेय की नियुक्ति पर असहमति जतायी
रांची विवि प्रशासन ने योगदा सत्संग कॉलेज में परिनियम के अनुसार योग्य व्यक्ति को प्राचार्य के पद पर नियुक्त करने का निर्देश दिया है. विवि ने यह निर्देश योगदा सत्संग गवर्निंग बॉडी के सचिव को दिया है. इसमें कहा गया है कि वर्तमान प्राचार्य प्रो श्याम पांडेय की नियुक्ति पर जेपीएससी ने सहमति नहीं दी है. ऐसी स्थिति में कॉलेज में नये प्राचार्य की नियुक्ति कर विवि को इसकी जानकारी उपलब्ध करायी जाये.
योगदा सत्संग गवर्निंग बॉडी ने डॉ पांडेय की नियुक्ति के संबंध में आयोग से सहमति मांगी थी, लेकिन आयोग ने प्राचार्य के पद पर राज्य सरकार द्वारा विवि में शिक्षक व एकेडमिक स्टाफ के लिए परिनियम के अनुसार निर्धारित न्यूनतम योग्यता के आलोक में प्रो पांडेय की नियुक्ति पर असहमति जतायी. मूल रूप से उत्तराखंड के रहनेवाले प्रो पांडेय ने आरजीपीवी भोपाल से बीइ व आइआइटी रूड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एमटेक की डिग्री हासिल की है. साथ ही देहरादून से पीएचडी की भी डिग्री ली है. इनके पास 18 वर्ष का शिक्षण व प्रशासनिक अनुभव है.