JPSC, Jharkhand News, Ranchi: जेपीएससी द्वारा सातवीं, आठवीं, नौवीं व 10वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी होने पर आरक्षित कोटा खास कर एससी/एसटी व इडब्ल्यूएस के अभ्यर्थी घट सकते हैं, जबकि बीसी वन, बीसी टू और अनारक्षित कोटा के अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ना तय है. कुल सफल अभ्यर्थियों में लगभग 811 अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ जायेगी. यानी मुख्य परीक्षा के लिए कुल पीटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 4883 हो जायेगी.
एक अनुमान के मुताबिक, पुराने रिजल्ट के आधार पर एससी कैटेगरी के 111 अभ्यर्थी, एसटी कैटेगरी के 145 अभ्यर्थी व इडब्ल्यूएस के 151 अभ्यर्थी घट सकते हैं. वहीं, बीसी वन के 154 अभ्यर्थी, बीसी टू के 108 अभ्यर्थी व अनारक्षित कैटेगरी के लगभग 782 अभ्यर्थी बढ़ सकते हैं. आयोग ने हाइकोर्ट के निर्देश के आलोक में संशोधित रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद आयोग पीटी का संशोधित रिजल्ट जारी कर देगा. इतना ही नहीं, संशोधित रिजल्ट में कट अॉफ मार्क्स में भी भारी अंतर अाने की संभावना है. अनारक्षित का पूर्व का कट अॉफ मार्क्स 260 की जगह संशोधित रिजल्ट में कट अॉफ मार्क्स 248 हो जायेगा.
वहीं, एससी का कट अॉफ मार्क्स 238 की जगह 242, एसटी का कट अॉफ मार्क्स 230 की जगह 232, इडब्ल्यूएस का कट अॉफ मार्क्स 238 की जगह 246, बीसी वन का कट अॉफ मार्क्स 252 की जगह 248 और बीसी टू का कट अॉफ मार्क्स 252 की जगह 248 हो सकता है.
क्या रहेगा संशोधित रिजल्ट का आंकड़ा
कैटेगरी पुराना कट ऑफ नया कट ऑफ रिक्ति 15 गुनासंख्या पुरानी संख्या संशोधित
अनारक्षित 260 248 114 1710 769 1551
एससी 238 242 22 330 472 361
एसटी 230 232 64 960 1147 1002
इडब्ल्यूएस 238 246 19 285 445 294
इबीसी वन 252 248 20 300 840 994
बीसी टू 252 248 13 195 573 881
Posted by: Pritish Sahay