JPSC Latest News : जेपीएससी अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, उम्र में छूट देने को लेकर अगले हफ्ते आ सकता है फैसला

JPSC Latest News, JPSC Age Limit 2021, 7th JPSC News: जेपीएससी अभ्यर्थियों को उम्र में छूट देने को लेकर अगले हफ्ते आ सकता है फैसला.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2021 7:00 AM

7th JPSC Latest News, JPSC Update News, JPSC Age Limit, रांची न्यूज़: सातवीं, आठवीं, नौवीं और 10वीं सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होनेवाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करने के लिए फरवरी के पहले सप्ताह में विज्ञापन जारी किया जा सकता है. इससे पहले झारखंड लोक सेवा आयोग ने जनवरी में ही विज्ञापन जारी करने का फैसला किया था. लेकिन, उम्र सीमा की गणना को लेकर कार्मिक विभाग की सलाह पर जेपीएससी ने विज्ञापन जारी नहीं किया. जानकारी के अनुसार, जेपीएससी की ओर से एक साथ कुल चार सिविल सेवा परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी.

JPSC Age Limit: इसके जरिये लगभग 245 पदों पर नियुक्ति होनी है. फिलहाल, कार्मिक विभाग इन परीक्षाओं में अधिक से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल कराने के लिए उम्र सीमा को लेकर मंथन कर रहा है. इधर, आयोग भी कार्मिक विभाग की ओर से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहा है, ताकि विज्ञापन जारी होने के बाद कोई समस्या नहीं रहे. जेपीएससी अभ्यर्थियों के लिए उम्र में छूट से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

कार्मिक विभाग की सलाह पर जेपीएससी ने जनवरी में नहीं निकाला विज्ञापन

एक साथ होंगी सातवीं, आठवीं, नौवीं व 10वीं सिविल सेवा परीक्षाएं

इन परीक्षाओं के माध्यम से राज्य में लगभग 245 पदों पर होनी है नियुक्ति

7th JPSC Notification: इडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को मिलेगा 10 प्रतिशत का लाभ

आयोग द्वारा चार सिविल सेवा परीक्षाओं में इडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा. इंजीनियर नियुक्ति परीक्षा में इडब्ल्यूएस आरक्षण मामले में हाइकोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने कानूनी राय ली. इसके बाद सिविल सेवा में आरक्षण का लाभ नियमानुसार देने का निर्णय लिया है. दूसरी तरफ राज्य सरकार ने इंजीनियर नियुक्ति परीक्षा में इडब्ल्यूएस आरक्षण मामले में हाइकोर्ट के फैसले के विरुद्ध एलपीए में जाने का निर्णय लिया है.

JPSC Exam 2021: छठी सिविल सेवा परीक्षा के पांच साल बाद हो रही परीक्षा

जेपीएससी द्वारा छठी सिविल सेवा परीक्षा लिये जाने के पांच वर्ष बाद आगे की परीक्षा हो रही है. छठी सिविल सेवा परीक्षा में अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा की गणना एक अगस्त 2010 की तिथि से की गयी थी, जबकि सातवीं (2017), आठवीं (2018), नौवीं (2019) व 10वीं (2020) सिविल सेवा परीक्षा में नयी नियमावली के तहत विज्ञापन जारी होने के अगले महीने की पहली तारीख ही कट अॉफ डेट रहेगा.

नियमावली के तहत अनारक्षित कोटे के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित है. छठी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल 26 वर्ष के अभ्यर्थी नयी नियमावली के तहत सातवीं सिविल सेवा परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे, क्योंकि फरवरी 2021 को विज्ञापन जारी होने पर एक मार्च 2021 का कट अॉफ डेट होने से उक्त अभ्यर्थी की अधिकतम आयु लगभग 37 वर्ष हो जायेगी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version