Jharkhand News, Ranchi News, Jpsc form submission last date 2021 रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने सातवीं, आठवीं, नौवीं और 10वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. अब अभ्यर्थी 21 मार्च 2021 की रात 11:45 बजे तक अॉनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं. जबकि, शुल्क का भुगतान 22 मार्च 2021 की रात 11:45 बजे तक किया जा सकता है. पिछले कुछ दिनों से सर्वर धीमा रहने या फिर वेबसाइट खुलने में आ रही दिक्कतें तथा कई अभ्यर्थियों के आग्रह पर आयोग ने फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है.
इधर, आयोग ने अभ्यर्थियों की सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किये हैं. अॉनलाइन आवेदन भरने में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 9431301636 या 9431301419 पर कार्यालय अवधि सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं.
आयोग द्वारा चार सिविल सेवा परीक्षा के तहत 252 पदों के लिए 15 फरवरी से 15 मार्च 2021 तक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये गये. 15 मार्च 2021 तक आयोग के पास लगभग साढ़े चार लाख आवेदन पहुंच गये हैं. अब तिथि बढ़ने से और आवेदन मिलने की प्रबल संभावना है. इधर, इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के इस परीक्षा में शामिल होता देख आयोग के समक्ष केंद्र को लेकर परेशानी बढ़ गयी है. छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में एक लाख 40 हजार आवेदन आये थे.
इसके लिए आयोग को पूरे राज्य में आठ केंद्र बनाने पड़े थे. अब जबकि साढ़े चार लाख से अधिक आवेदन मिलने पर आयोग प्रश्न पत्र, उत्तरपुस्तिका, केंद्र व मॉनिटरिंग को लेकर पसोपेश में हैं. अभ्यर्थी के बढ़ने से अब प्रारंभिक परीक्षा की तिथि भी दो मई 2021 से आगे बढ़ने की संभावना प्रबल हो गयी है. जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि बढने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ
22 मार्च की रात 11:45 बजे तक करें शुल्क का भुगतान
राज्य सरकार के निर्देश पर आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क में कटौती कर चुकी है. अनारक्षित, बीसी वन व बीसी टू तथा इडब्ल्यूएस केटोगरी के अभ्यर्थियों के लिए अब 6600 रुपये की जगह 100 रुपये और एसटी/एससी अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये की जगह 50 रुपये शुल्क निर्धारित किये गये हैं. न्यूनतम उम्रसीमा की निर्धारण एक मार्च 2021 तथा अधिकतम उम्रसीमा का निर्धारण एक अगस्त 2016 की तिथि से किया गया है.
उपसमाहर्ता 44
पुलिस उपाधीक्षक 40
जिला समादेष्टा 16
कारा अधीक्षक 02
सहायक नगर आयुक्त 65
झारखंड शिक्षा सेवा 41
अवर निबंधक राजस्व 10
सहायक निबंधक कृषि 06
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा 02
नियोजन पदाधिकारी 09
प्रोबेशन पदाधिकारी 17
कुल 252
Posted By : Sameer Oraon