JPSC Mains Exam 2022: चार सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 11 मार्च से, यहां जानिए सभी जरूरी निर्देश

JPSC Mains Exam 2022: जेपीएससी के सातवीं से दसवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 11 मार्च से शुरू हो रही है. दो शिफ्ट में होने वाली यह परीक्षा 13 मार्च तक चलेगा. कुल 245 पदों के लिए इस मुख्य परीक्षा में 4749 अभ्यर्थी शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2022 7:17 PM

Jharkhand news: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) सातवीं, आठवीं, नौवीं और 10वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 11 से 13 मार्च तक लेगा. कुल 252 पदों के लिए राजधानी रांची में 11 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इस परीक्षा केंद्र में 4749 अभ्यर्थी शामिल होंगे. बता देें कि प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का संशोधित रिजल्ट जारी होने पर 4885 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये थे, लेकिन मुख्य परीक्षा का फॉर्म 4749 अभ्यर्थियों ने भरा.

परीक्षा केंद्र के पास निषेधाज्ञा लागू

कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस संबंध में एसडीओ दीपक कुमार दुबे ने कहा कि परीक्षा केंद्र के आसपास सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी. परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी हो गयी है.

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

सातवीं से दसवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहला शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. 11 मार्च को पहली पाली (शिफ्ट) में प्रथम पत्र और द्वितीय पाली में द्वितीय पत्र, 12 मार्च को पहली पाली में तृतीय पत्र अौर द्वितीय पाली में चतुर्थ पत्र तथा 13 मार्च को पहली पाली में पंचम पत्र और द्वितीय पाली में छठे पत्र की परीक्षा होगी. अभ्यर्थियों को सभी पत्रों की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है. अन्यथा मुख्य परीक्षा के मेरिट लिस्ट में ऐसे अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया जायेगा.

Also Read: झारखंड पुलिस के 55 हजार जवानों का विरोध शुरू, पुलिसकर्मी कर रहे काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी,जानें पूरा मामला
अभ्यर्थी को पहचान पत्र लाना होगा

परीक्षा के मद्देनजर आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है. इसके तहत अभ्यर्थियों को प्रत्येक अटेंडेंस शीट के लिए दो-दो स्टांप साइज का फोटोग्राफ और वैध पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य है. अभ्यर्थी OMR आधारित उत्तर पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर प्रवेश पत्र, अटेंडेंस शीट और उत्तर पुस्तिका में दिये गये निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ कर भरें. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, खाद्य सामग्री, पाठ्यपुस्तक, बैग, अस्त्र-शस्त्र आदि लेकर आने पर पूरी तरह से मनाही है. परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा. वहीं, परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद आने पर परीक्षा लिखने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

रांची के इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

डीएवी कपिलदेव स्कूल कडरू, उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स स्कूल पुरूलिया रोड, संत पॉल कॉलेज, संत अलोइस उच्च विद्यालय, संत जॉन हाइस्कूल, संत अन्ना गर्ल्स हाइ स्कूल, संत अन्ना इंटर कॉलेज, संत जेवियर इंटर कॉलेज, गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल, गोस्सनर कॉलेज सेंटर ए व गोस्सनर कॉलेज सब सेंटर बी केंद्र पर परीक्षा होगी.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version